PTron: आपको पता ही होगा कि यह 21वीं सदी चल रही है और इसमें सभी लोग मॉडर्न लाइफ जीना पसंद करते हैं और ऐसे में वह अपने पास नए-नए मॉडर्न गैजेट रखते हैं और इसीलिए ऐसे गैजेट्स की काफी ज्यादा डिमांड रहती है और इस तरह के गैजेट में स्मार्ट वॉच की डिमांड हमेशा ही बनी रहती है और यदि आप भी कोई नई स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको Ptron की तरफ से हाल ही में लॉन्च की गई नई स्मार्ट वॉच के बारे में बताने वाले हैं और खास बात यह है कि इसकी कीमत ₹900 से कम है।
जानिए PTron की इस स्मार्टवॉच के बारे में

Credit: Google
पीट्रोन की तरफ से हाल ही में भारत में एक नई स्मार्ट वॉच लॉन्च की गई है और इस स्मार्ट वॉच का नाम PTron Reflect Callz रखा गया है और इस स्मार्ट वॉच में 1.85 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है इसी के साथ इस स्मार्ट वॉच में हेल्थ और फिटनेस ट्रैक करने के लिए हार्ट रेट मॉनिटर, SPo2 मॉनिटर और स्लिप ट्रैकर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं वही इस स्मार्ट वॉच में कई स्पोर्ट मोड भी दिए गए हैं और इस स्मार्ट वॉच में काफी दमदार बैटरी लगाई गई है इसीलिए एक बार चार्ज करने पर यह स्मार्ट वॉच 5 दिन तक चल सकती है और इसमें 15 दिन का स्टैंडबाय भी मिलता है।
यह भी पढ़े:- Good Health Tips: इस कड़वी चीज का करें उपयोग, हमेशा मिलेगा बीमारियों से छुटकारा, जानिए क्या है राज
PTron Reflect Callz की कीमत

Credit: Google
यदि आप PTron की इस स्मार्ट वॉच को खरीदना चाहते हैं तो आप अमेजॉन से इस स्मार्ट वॉच को मात्र 899 रुपए में खरीद सकते हैं और आपको बता दें की यह स्मार्ट वॉच तीन कलर में उपलब्ध है जिसमें गोल्डन, ब्लैक और सिल्वर कलर शामिल है और इस स्मार्ट वॉच को दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें मैटेलिक और सिलिकॉन स्ट्रैप शामिल है।
यह भी पढ़े:- भारत के फ़ास्ट बॉलर Siraj ने फिर किया शानदार करिश्मा, बन गए दुनिया के नंबर वन बॉलर