Sports

PSL 2023: फाइनल में पहुंची मुल्तान सुल्तांस, Qualifire मुकाबले में लाहौर कलंदर को हराया, जानिये पूरी खबर !!

PSL 2023

PSL 2023: लाहौर कलंदरस और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया, इस मुकाबले में मुल्तान की टीम ने लाहौर को 84 रनों से शिकस्त दी।

Pakistan Super League (PSL 2023) का पहला Qualifire मुकाबला लाहौर और मुल्तान के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाडियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। मुकाबले के दौरान लाहौर कलंदर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी और मुल्तान सुल्तांस के धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड आपस में ही भीड़ गए।

PSL 2023

Source – Google

दोनों ही खिलाडियों की ये तकरार सोशल मीडिया पर खूब Viral हो रही है। इस मुकाबले में पोलार्ड ने अकेले दम पर ही मैच को अपनी टीम के पक्ष में करवा दिया।

पोलार्ड और अफरीदी के बीच हुई तीखी बहस

PSL 2023

Source – Google

PSL 2023: शाहीन शाह अफरीदी और पोलार्ड के बीच हुई इस तकरार के में जब अफरीदी अपने रनरअप पर लौटते वक़्त किरोन पोलार्ड को कुछ बोलते हैं, जिससे पोलार्ड भी उन्हें कुछ कहते नजर आते हैं। इसके बाद फिर पोलार्ड और अफरीदी के बीच लंबी बहस होती है, जिसके वजह से मुकाबले के कुछ देर तक ऐसे ही चलता और फिर मैच वापस शुरू हो जाता है।

सुल्तांस ने बनाए 160 रन, पोलार्ड ने खेली विस्फोटक पारी

PSL 2023

Source – Google

PSL 2023: इस मैच में पोलार्ड ने अपनी टीम मुल्तान सुल्तांस के लिए शानदार पारी खेली। सुल्तान की ओर से नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए पोलार्ड ने महज 34 गेंदों में ही 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जिसमें उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.65 का रहा।

पोलार्ड 11वें ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आए थे, जब उनकी टीम 70 रन पर दो विकेट खो चुकी थी, फिर उन्होंने अपनी शानदार पारी से टीम को 20 ओवर में 160/5 रनों तक पहुंचाया और टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़े: Sourav Ganguly बने दिल्ली कैपिटल के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट, 2019 में वो मेंटर भी रह चुके हैं, जानें पूरी डिटेल्स !!

लाहौर को हराकर, मुल्तान की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंच गई।

PSL 2023

Source – Google

PSL 2023: 161 रनों का पीछा करने उतरी लाहौर की टीम महज 76 रनों पर ही ढेर हो गई, और इसी के साथ साथ ये मुकाबला मुल्तान सुल्तांस ने आसानी से जीत दर्ज कर लिया और फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम भी बन गयी।

ये भी पढ़े: वानखेड़े में पिछले मुकाबले में भारत को बुरी तरह से हार का सामना करना प़डा था, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेटो से हराया था !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp