Informative

वाराणसी में PM MODI का दौरा, शहर को मिलेगा देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे

PM MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी आ रहे हैं। PM MODI 5 घंटे के अपने दौरे में 2 बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाले हैं। इसमें देश का पहला अर्बन रोप-वे शामिल है। साथ ही, वाराणसी को सिगरा स्पोर्ट स्टेडियम भी मिलेगा। इस तरह करीब 18 अरब के 28 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण होगा।

PM MODI

credit: google

वाराणसी को मिलने वाले 2 बड़े प्रोजेक्ट-

प्रोजेक्ट-1:

कैंट-गोदौलिया तक अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे

वाराणसी में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यहां देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे का निर्माण होना है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को इसका शिलान्यास करेंगे। रोप-वे के पहले चरण का निर्माण 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

‘पहली बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल’

नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बोलीविया देश के लापाज और मेक्सिको के बाद भारत विश्व में तीसरा देश और वाराणसी भारत का पहला शहर होगा, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ये पायलट प्रोजेक्ट है और इसका निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट और नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (NHLPL) मिलकर करेंगी।

यह भी पढ़ें: Voter ID-Aadhaar Card Link: वोटर-आधार ल‍िंक मामले में सरकार का नया आदेश जारी, जानिए नया अपडेट

एक दिशा में 3000 लोग कर सकेंगे यात्रा

पहले चरण के निर्माण में रोप-वे की लंबाई 3.8 किलोमीटर होगी। रोप-वे में कुल 150 केबल कार या ट्रॉलियां होंगी, जोकि सड़क से 50 मीटर ऊंचाई पर दौड़ेगी। हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए ट्रॉली उपलब्ध रहेगी। एक केबल कार पर 10 पैसेंजर सवार होंगे।

एक दिशा में एक घंटे में 3000 लोग यात्रा कर सकेंगे। यानि 6000 लोग दोनों दिशा से एक घंटे में आ-जा सकेंगे। रोप-वे का संचालन 16 घंटे होगा। कुल 5 स्टेशन कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया चौराहा होंगे। भूमि अधिग्रहण, तार और पाइप शिफ्टिंग का काम तेजी से चल रहा है।

PM MODI

credit: google

सिर्फ 17 मिनट में जंक्शन से गोदौलिया का सफर

पहले चरण में रोप-वे कैंट स्थित वाराणसी जंक्शन से शुरू होकर गोदौलिया तक जाएगा। यह दूरी करीब 4 किमी. की है। कैंट से गोदौलिया तक जाने में महज 17 मिनट लगेंगे। अभी तक ऑटो रिक्शा या बाइक से जाने में भारी ट्रैफिक होता है। इस वजह से करीब 45 मिनट में लोग गोदौलिया तक पहुंचते हैं।

कैंट से गोदौलिया के आसपास जैसे दशाश्वमेध घाट, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा स्नान, बनारसी साड़ी और कपड़ों की दुकानें, मसाला और अन्य मार्केट, जंगमबाड़ी मठ, दालमंडी, चौक, गिरजाघर, नई सड़क, लक्सा, रथयात्रा, सिगरा स्टेडियम, काशी विद्यापीठ, IP मॉल आदि जरूरी स्थानों पर पहुंचने में सहूलियत होगी।

प्रोजेक्ट 2-

202 करोड़ से बनेगा सिगरा स्पोर्ट स्टेडियम:

202 करोड़ रुपए से सिगरा स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है। इसमें क्रिकेट ग्राउंड, एक फुटबाल ग्राउंड, एथलेटिक्स ट्रैक, चार लॉन टेनिस कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, वॉलीबाल कोर्ट, दो कबड्डी कोर्ट ड्रेसिंग और कैफेटेरिया का निर्माण किया जाएगा।

दो फेज में यह काम इस साल दिसंबर तक पूरा होना है। ICC के मानक के अनुसार स्टेडियम को बनाया जा रहा है। नई बिल्डिंगें बन रहीं हैं। सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर की सुविधा मिलेगी।

PM MODI

credit: google

कल लॉन्च होने वाले प्रोजेक्ट:

भगवानपुर: 55 MLD का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

शहर के सीवेज का पानी सीधे गंगा में न मिले, ​​​​​​ BHU के पास भगवानपुर में 55 MLD शोधन क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। 308 करोड़ रुपए से नमामि गंगे द्वारा प्रस्तावित है। सामने घाट इलाके में गंगा के बाढ़ का पानी न प्रवेश करे इसके लिए सवा 2 करोड़ की लागत से फ्लिपर गेट तैयार होगा।​

हालांकि, यहां पर पहले से ही STP है, मगर उसकी क्षमता बेहद कम 9.8 MLD थी। शहर में बाढ़ की सबसे बड़ी समस्या इसी घाट और भगवानपुर में होती है। बाढ़ का पानी सामने घाट के ज्ञानप्रवाह के पास से शहर में प्रवेश कर जाता है। मगर, फ्लिपर गेट होने के बाद पानी कॉलोनियों और सड़कों पर आने से रोका जा सकता है।

LPG बॉटलिंग प्लांट

गुजरात के कांडला बंदरगाह से मध्य प्रदेश होते हुए गोरखपुर तक पाइप लाइन (KGPL) से LPG की आपूर्ति परियोजना पर काम हो रहा है। वाराणसी के इसरवार गांव में करोड़ से HP बॉटलिंग प्लांट को सीधे LPG मिलेगी। इस साल दिसंबर तक प्लांट से LPG की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

यहां से वाराणसी समेत यूपी के 20 जिलों को LPG सिलेंडर की नॉन स्टॉप आपूर्ति होगी। इसमें चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, बलिया, मऊ, अंबेडकर नगर, बांदा, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, रायबरेली, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी और चित्रकूट जिले शामिल हैं।

189.41 करोड़ रुपए के इन 20 प्रोजेक्ट्स का होगा लोकार्पण:

  • PM मोदी ग्रामीण पेयजल स्कीम को भी लॉन्च करेंगे। इसमें 46 करोड़ 49 लाख रुपए का खर्च आया है।
  • बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 29 करोड़ 23 लाख रुपए से 32 मीटर ऊंचे ATC टॉवर का लोकार्पण।
  • 19 करोड़ 49 लाख रुपए से बने पेयजल आपूर्ति ट्रांस वरुणा प्रोजेक्ट।
  • 17 करोड़ 24 लाख रुपए से तैयार भेलूपुर पेयजल स्टेशन परिसर में मेगावॉट सोलर प्लांट।
  • 15 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से बना करखियांव पैक हाउस।
  • 6 करोड़ 73 लाख से निर्मित सारनाथ CSC, सर्किट हाउस में 9 करोड़ से तैयार 6 पीसी सुइट।
  • 5 करोड़ 89 लाख से तैयार कोनिया पंपिंग सब स्टेशन पर सोलर पावर प्लांट।
  • 4 करोड़ 94 लाख से तैयार चांदपुर इंडस्ट्रियल स्टेट इंटरलॉकिंग।
PM MODI

credit: google

PM का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

  • वाराणसी में पीएम पहले रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। यहां टीबी दिवस पर कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे।
  • पीएम 24 मार्च को सुबह 10 बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन आएंगे और पीएम का काफिला रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएगा। यहां पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टीबी दिवस पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे।
  • इसके बाद पीएम मोदी मुख्य कार्यक्रम स्थल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर होंगे, जहां से 18 अरब के कुल 28 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। दो चरण में बनने वाले कुल 644 करोड़ से बन रहे रोप-वे का मॉडल देखेंगे। फिर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, खेलो बनारस के विजेताओं का सम्मान भी करेंगे।
  • अंत में सर्किट हाउस के नए निर्मित भवन में जाएंगे और वहां से पुलिस लाइन से हेलिकॉप्टर द्वारा एयरपोर्ट और वायुसेना के विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

‘नवरात्रि व्रत के मद्देनजर लंच का खास इंतजाम’

वाराणसी जिलाधिकारी राजलिंगम के मुताबिक शुक्रवार (24 मार्च) को PM MODI सर्किट हाउस के नए भवन में लंच करेंगे। नवरात्रि के व्रत को देखते हुए PM MODI के लंच में फलाहार का इंतजाम है। इसमें कुट्टू की खीर, पंचमेवे का हलवा, मखाने का सत्तू, खिचड़ी, फल, दूध, नींबू पानी शामिल हैं।

PM MODI

credit: google

20 हजार लोग मोदी को सुनेंगे

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय स्थित पीएम के संबोधन स्थल पर 20 हजार लोगों की क्षमता वाले तीन जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के मंच पर 50 से ज्यादा लोगों के बैठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Gujrat Court Sends Rahul Gandhi to Jail For 2 Years Over His Remarks on PM Modi’s Surname!!

मंच के पास 5 सेफ हाउस

मंच के पास पांच सेफ हाउस भी हैं। एक सेफ हाउस प्रधानमंत्री, दूसरा राज्यपाल, तीसरा, चौथा PMO और 5वां PM का लोगों से संवाद के लिए निर्धारित है। पीएम शहर के 50 बुद्धिजीवियों से संवाद भी करेंगे। खेलो बनारस में हिस्सा लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों से भी मिलेंगे।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp