Amrit Bharat Express: इंडियन रेलवे को मजबूत करने के लिए भारत सरकार द्वारा तमाम योजनाएं लाई जा रही है। वंदे भारत के बाद अब अमृत भारत ट्रेन लाया जा रहा है। जिससे की यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की नई श्रेणी का हिस्सा होगा। जिसमें “पुश-पुल” तकनीक होगी। पहली ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से अयोध्या होते हुए बिहार के दरभंगा के बीच चलेगी। वहीं दूसरी ट्रेन मालदा और बेंगलुरु के बीच होगी।
पुश-पुल तकनीक से होगा लैस
Adorning the maiden journey of Mangaluru – Madgaon #VandeBharat Express, traditional Pili Nalike by a Kid & dancers capture a moment with the world-class ride. #AmritBharatTrain#AyodhyaDham pic.twitter.com/75YlafUEPN
— Naresh Shetty 🇮🇳 (@NareshShetty08) December 30, 2023
अमृत भारत एक्सप्रेस के बारे में ऐसी कुछ जरुरी चीजें हैं जिसके बारे में हम सभी को पता होना बहुत जरुरी है। यह ट्रेन भारत में सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की एक नई श्रेणी है। यह एक “गैर-वातानुकूलित कोचों वाली एलएचबी पुश-पुल ट्रेन” है। पुश-पुल(Amrit Bharat Express) तकनीक ट्रेनों के संचालन को अधिक सुरक्षित बनाती है।
किराया में होगी बढ़ोतरी
अयोध्या धाम को 'अमृत भारत ट्रेन' का उपहार,
प्रभु श्रीराम की अयोध्या को भव्य और दिव्य बना रहे हैं प्रधानमंत्री @narendramodi जी।
अयोध्या धाम जंक्शन पर दिख रही विकास की नई रफ़्तार…👌#AmritBharatTrain#नए_भारत_की_नई_अयोध्या pic.twitter.com/bNKspLctky
— Suresh Khetade (Modi ka Parivar) (@suresh_khetade) December 30, 2023
पहली ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से अयोध्या होते हुए बिहार के दरभंगा के बीच चलेगी। वहीं दूसरी ट्रेन मालदा और बेंगलुरु के बीच होगी। जिसे पीएम मोदी कल (30 दिसंबर) हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लॉन्च(Amrit Bharat Express) होने से पहले, भारतीय रेलवे द्वारा बताया गया कि मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में किराया 15 से 17 प्रतिशत अधिक होगा।
Also Read: रेल मंत्री ने कहा, उन्नत तकनीक वाली New Amrit Bharat Train जल्द ही आएगी
कई मायनों में खास Amrit Bharat Express की जानें खासियतें-
- भगवा रंग की पहली अमृत भारत ट्रेन गोरखपुर और अयोध्या के रास्ते चलाई जाएगी।
- वंदे भारत की तरह पुश-पुल ट्रेनों में भी दोनों तरफ पावरफुल इंजन लगेंगे। आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचेगा, पीछे वाला धक्का देगा।
- दोनों इंजनों के संचालित होने से ट्रेन की गति बढ़ जाएगी। ट्रेन स्टेशनों पर जिस गति से रुकेंगी, उसी गति से रफ्तार (पिकअप) भी पकड़ लेगी।
- ट्रेन की गति 130 किमी प्रति घंटा होगी।
- अमृत भारत ट्रेन में भले ही वंदे भारत की तरह दो इंजन लगे होंगे, लेकिन इसकी विशेषता अलग होगी, जो यात्रियों को अतिरिक्त खास सुविधा प्रदान करेगी।
- नए डिजाइन के कोचों से यात्रा सुरक्षित तो होगी ही यात्रियों को झटके भी नहीं लगेंगे।
- ट्रेन में सिर्फ स्लीपर (शयनयान) और जनरल (साधारण) कोच लगेंगे। एक ट्रेन की रेक में स्लीपर के 12, जनरल के 8, एक-एक पार्सल यान और ब्रेक यान (गार्ड यान) सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
- अमृत भारत ट्रेन में पावरकार नहीं लगेगी। दोनों इंजनों से ही कोचों में बिजली की आपूर्ति होगी। इससे पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा।
- स्टेशन यार्ड और रास्ते में इंजन के रिवर्सल दिशा बदलने से मुक्ति मिलेगी।
- अमृत भारत ट्रेन का टिकट दे दीजिए अमृत भारत ट्रेन में सफर करना है तो इसके लिए ट्रेन का नाम लेकर टिकट लेना होगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि जहां ट्रेनों के किराये में अंतर है, वहीं टिकट(Amrit Bharat Express) पर भी अमृत भारत लिखा हो सकता है।
Also Read: PM Modi सरकार से राहत की उम्मीद; पेट्रोल-डीजल की कीमत में 8-10 रुपये की कटौती