Inspiration

Physics Wallah: अलख पांडेय ने लिखा भावुक पोस्ट, शादी की Photos सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल

Physics Wallah

भारत न्यूज। Physics Wallah के सह-संस्थापक अलख पांडेय अपनी मंगेतर शिवानी दुबे संग विवाह के बंधन में बंध गए हैं। इस प्रेमी जो़ड़े ने पिछले बुधवार मतलब 22 फरवरी को एक भव्य समारोह में अपने खास लोगों के बीच सात फेरे लिए। दूल्हा के रूप में अलख पांडेय ने अपनी जिंदगी के खास मौके पर बच्चों के नाम एक खास पोस्ट शेयर किया किया है।

सोशल मीडिया पोस्ट में फिजक्स सब्जेक्ट के इस फेमस गुरू ने अपनी शादी की तस्वीरें डालकर लिखा है कि ”हो गई शादी… आप लोगों के साथ जीवन के सात साल बीत गए बच्चो, और इन 7 वर्षों में मेरी जिंदगी में कई फेज आए, लेकिन आप हर बार मेरे साथ रहे….

https://twitter.com/hydra_anish/status/1629325424814698497?s=20

Physics Wallah की दुल्हनियां

मेरी लाइफ की शायद सबसे खास तारीखों में से एक 22 फरवरी 2023 होगी। हमसफर शिवानी दुबे बन गईं। आप लोगों को बुला नहीं पाया शायद बुलाना मुमकिन भी नहीं था।

सीधा प्रसारण करना भी ठीक नहीं रहता। कुछ तस्वीरें आप के साथ शेयर कर रहा हूं। थैक्यू बच्चो, मेरी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होनेके लिए।

ऐसे तो बड़े लोगों की दुआएं ली जाती हैं, पर मेंरे लिए आप लोगों की दुआएं सबसे खास होंगी। बहुत सारात प्यार आप सबको और आज से शिवानी मैम को भी।”

ऐसे हुई Physics Wallah की शुरूआत

बता दें कि अलख और शिवानी की सगाई पिछले साल 3 मई को हुई थी। दोनों ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के रहने वाले हैं। सामान्य परिवार से नाता रखने वाले अलख पांडेय ने साल 2017 में अपने दोस्त प्रतीक माहेश्वरी के संग मिलकर Physics Wallah नाम से यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया था।

Physics Wallah

Credit: Google

कोरोनाकाल में ऑनलाइन पढ़ाई के चलते Physics Wallah सुपरहित साबित हुआ। अब तक इस यूट्यूब चैनल के 97 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

Also Read: Rakhi Sawant अब फिर से करेंगी तीसरी शादी, दुल्हन बनकर नज़र आई वीडियो मे

इतनी है Physics Wallah की नेटबर्थ

बता दें कि Physics Wallah को वर्ष 2020 में कंपनी एक्ट के तहत शामिल किया गया था। इस कंपनी की Networth की बात की जाए तो यह 1.1 बिलियन तक जा पहुंची है।

Physics Wallah

Credit: Google

आप जानकर चौंक जाएंगे कि कंपनी भारत की 101वीं यूनिकॉन कंपनियों में शामिल हो गई है। इस कंपनी के सह-संस्थापक अलख पांडेय की उम्र केवल 30 साल है और अब 8 हजार करोड़ रुपए की कंपनी के मालिक हैं।

Also Read: Before Heeramandi, Sonakshi Sinha Will Make Her OTT Debut With This Web Series

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp