HomeTop NewsPariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी छात्रों से होंगे रूबरू, स्ट्रेस से...

Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी छात्रों से होंगे रूबरू, स्ट्रेस से निपटने की दी सलाह

दिल्ली । Pariksha Pe Charcha 2023: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), छात्रों को बोर्ड परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से मुक्त रहने की सलाह देंगे। वे हर साल छात्रों से रूबरू होते हैं और उन्हें कई तरह की बातें बताते हैं।

यह आयोजन (New Dehli) नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) छात्रों के अलावा उनके माता-पिता और अध्यापकों से भी वार्तालाप करेंगे।

पीएम मोदी हर साल बोर्ड परीक्षा (board exam) के वक्त स्टुडेंट्स से ‘परीक्षा पे चर्चा’(Pariksha Pe Charcha 2023) कार्यक्रम में बच्चों को टिप्स देते हैं। वे छात्रों को बताते हैं कि कैसे उन्हें परीक्षा के दौरान होने वाली परेशानियों से निपटना है। तनाव से मुक्त होने के टिप्स वे साल 2018 से ही छात्रों को देते आ रहे हैं।

38 लाख से ज्यादा छात्रों का हुआ रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Minister Dharmendra Pradhan) ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस साल 38 लाख से ज्यादा स्टुडेंट्स ने इस चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 16 लाख से ज्यादा छात्र राज्य बोर्ड से हैं। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यह परीक्षा पर चर्चा एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है।

उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने को शिक्षक बनाया खुद को छात्र बनाया उन्होंने एग्जाम वॉरियर्स (exam warriors) नाम की किताब भी लिखी है।

कार्यक्रम का लाइव होगा प्रसारण(Pariksha Pe Charcha 2023)

Also Read: PM Modi के Mumbai दौरे से पहले, ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर दिया विवरण

परीक्षा पे चर्चा का प्रोग्राम तालकटोरा स्टेडियम से लाइव होगा। इसको अलग-अलग सोशल मीडिया के हैंडल से लाइव दिखाया जाएगा, साथ ही न्यूज चैनल और डिजिटल के कई प्लेटफॉर्म से भी लाइव होगा। करोड़ों लोग इस प्रोग्राम को देखेंगे।

इसे शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) की आधिकारिक वेबसाइट Education.gov.in पर भी लाइव देख सकते हैं। बता दें कि इस प्रोग्राम को अटेंड करने की हर साल छात्रों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

Also Read: BBC Documentary-India: द मोदी क्वेश्चन’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular