Top News

Parakram Diwas 2023: वीर योद्धा के नाम से जाने जायेंगे भारत के द्वीप

Parakram Diwas 2023

आज पूरे भारत वर्ष में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का 126वां जन्म दिन मनाया जा रहा है। इस दिन को Parakram Diwas के नाम से भी जाना जाता है। भारत को अंग्रेजो से आज़ादी दिलाने में नेता जी का बहुत बड़ा योगदान है। आज का दिन इसलिए भी ख़ास है क्योकि आज ही के दिन 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम अंडमान निकोबार के बड़े द्वीपों पर रखे जायेंगे। 2021 में मोदी जी ने एलान किया था की इस दिन को Parakram Diwas के नाम से मनाया जायेगा।

आज पूरे देशभर में नेता जी का जन्म दिन मनाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी अपने देश की प्रगति में और देश के वीरो को सम्मान दिलाने में कभी समझौता नहीं करते है शायद यही कारण है की आज का दिन Parakram Diwas के नाम पर मनाया जा रहा है।

Parakram Diwas पर इन परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे जायेंगें द्वीपों के नाम

Modi announcement on Parakram Diwas

Credit: indiatvnews

मेजर सोमनाथ शर्मा, सूबेदार और मानद कप्तान (तत्कालीन लांस नायक) करम सिंह, लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे, नायक यदुनाथ सिंह, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, कैप्टन जीएस सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल (तत्कालीन मेजर) धन सिंह थापा, सूबेदार जोगिंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह, सीक्यूएमएच अब्दुल हमीद, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर, लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर होशियार सिंह, सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, फ्लाइंग अधिकारी निर्मलजीत सिंह सेखों, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन, नायब सूबेदार बाना सिंह, कप्तान विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, सूबेदार मेजर (तत्कालीन राइफलमनै ) संजय कुमार और सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त (माननीय कप्तान) ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव।

Also Read: China में कोरोना से हालात बेकाबू, हर रोज बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

नेता जी की की हिन्द फ़ौज की स्थापना:

Neta Subhash Chandra Bose

Credit: hindustantimes

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आज़ाद करवाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने 1943 में आज़ाद हिन्द की फौज की स्थापना की इसे नो देशों ने मान्यता दी, जिसमें जर्मनी, जापान फिलीपीन्स जैसे देश शामिल थे।

Also Read: Ranbir and Shraddha Starrer “Tu Jhoothi Main Makkar” Trailer Out!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp