Uncategorized

गाँव के नाटक में बना करते थे लड़की, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने चमकाई किस्मत, आज कर रहे Hollywood Movies में काम !!

Pankaj Tripathi

Pankaj Tripathi बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक है। पंकज त्रिपाठी अब एक मशहूर स्टार हैं, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें कोई नहीं जानता था। प्रसिद्ध होने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी। आज बताएंगे कैसे Pankaj Tripathi ने छोटे से गाँव के नाटक से अभिनय की शुरुआत की और आज वें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उम्दा कलाकारों में से एक है।

गाँव के नाटक में निभाया लड़की का किरदार

Pankaj Tripathi movies

Credit: Google

  • Pankaj Tripathi का जन्म 1976 में बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गाँव में हुआ था। उन्हें बचपन से ही अभिनय करने का बड़ा शोक था। वें अपने गाँव में रंगमंच पर नाटक किया करते थे, उन्होंने कुछ समय बाद नाटकों में लड़की का किरदार निभाना शुरू कर दिया।
  • उनके इस किरदार को लोग काफी पसंद करने लगे थे। पंकज नाटक में इतना अच्छा करते थे कि लोग उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिए खतरा बताते थे और जब वह बड़े हुए तो उन्होंने थिएटर करना शुरू कर दिया। उनके पिता उन्हे पैसे नहीं देते थे तो वे थिएटर के साथ साथ वें एक होटल में काम भी किया करते थे।
  • अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने बचपन से ही कड़ी मेहनत की थी और आज वो इस मुकाम पर पहुँच गए कि वे कुछ इंटरनेशनल मूवीज “एक्सट्रैक्शन” में भी काम कर चुके हैं।

पढाई के वक्त जेल जाना पड़ा

Pankaj Tripathi movies

Credit: Google

  • जब पंकज त्रिपाठी कॉलेज में थे, तब उनकी राजनीति में काफी रुचि थी और वे भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी का हिस्सा थे। एक बार, एक विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें एक सप्ताह तक जेल में रहना पड़ा।
  • इसके बाद में नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अपना कैरियर शुरू किया, 2004 में ड्रामा स्कूल के बाद अपने आप को आजमाने के लिए, उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया।

मुंबई में खाने तक को नहीं थे पैसे 

Pankaj Tripathi movies

Credit: Google

  • Pankaj Tripathi 16 अक्टूबर 2004 में ऐक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद मुंबई आ गए। उस दौरान उनके पास सिर्फ 46 हज़ार रुपए थे, जो 25 दिसम्बर तक 10 हज़ार ही रह गए। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पुराने बीते हुए दिनों को याद करते हुए बताया कि पंकज त्रिपाठी एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद मुंबई आ गए।
  • उसके पास ज्यादा पैसे नहीं थे और दिसंबर तक उसके पास थोड़ा ही पैसा बचा था। उसके पास कठिन समय था और वह अपनी पत्नी के लिए जन्मदिन का केक या उपहार भी नहीं खरीद सकता था। जब वह काम की तलाश में था तो उसकी पत्नी ने परिवार की देखभाल की। उनकी एक बेटी है जिसका नाम आशी है।

2012 में “गैंग्स ऑफ वासेपुर” ने चमकाई किस्मत

Pankaj Tripathi movies

Credit: Google

  • 2004 में आई ‘रन’ मूवी में छोटा सा किरदार निभाने के बाद Pankaj Tripathi कई फिल्मों मे छोटे-छोटे किरदार निभाने लगे। लेकिन 2012 की बॉक्स ऑफिस की धमाकेदर मूवी गैंग्स ऑफ वासेपुर ने उनकी किस्मत में चार चाँद लगा दिए।
  • इस फिल्म में उनके किरदार सुल्तान कुरैशी को दर्शकों का खूब प्यार मिला, जिसके बाद वह पहचाने जाने लगे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में बेहतरीन अभिनय किया।
  • इसके बाद Pankaj Tripathi Movies में ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया हो या फिर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जो Hotstar पर रिलीज हुई के माधव मिश्रा, हर मूवी और वेब सीरीज में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई और आज भी उनके फैंस उनके दीवाने है।
  • एक वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में उन्होंने गुरुजी बनकर सबके दिलों पर राज किया। इसके अलावा वह ‘लूका छुपी’, ‘न्यूटन’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘गुड़गांव’ सहित कई फिल्मों में नजर आए हैं।

Pankaj Tripathi की आने वाली फिल्म “मैं अटल हूँ”

Pankaj Tripathi movies

Credit: Google

Pankaj Tripathi Movies: अभी हाल ही में मालूम चला है कि Pankaj Tripathi की आने वाली फिल्म “मैं अटल हूँ” काफी चर्चा में चल रही है। इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बीच अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर उनकी एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। जी हां, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने का एलान किया है।

वीडियो में कही ये बातें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

इस शानदार वीडियो को शेयर करते हुए Pankaj Tripathi ने लिखा, “इंसान बनो, केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं, हृदय से, बुद्धि से, सरकार से, ज्ञान से।” श्री अटल बिहारी वाजपेयी। इंसान की परिभाषा बताकर, इंसानियत की भाषा बने थे, श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी। इसके साथ ही इस फिल्म की शूटिंग नवंबर के अंत तक खत्म हो जाएगी और दिसम्बर 2023 में यह सिनेमा घरों में रिलीज हो जाएगी।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp