नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Defy 22: इंडिया मोबिलिटी 2025 का आयोजन दिल्ली में 22 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। इसके तहत ऑटो एक्सपो 2025 में कई बेहतरीन वाहनों को पेश और लॉन्च किया जा रहा है। इस दौरान ओपीजी मोबिलिटी की ओर से Defy 22 को नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर लॉन्च किया गया। कंपनी ने इसमें किस तरह के फीचर्स दिए हैं? इसे कितनी रेंज के साथ लाया गया है? इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है? हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
ऑटो एक्सपो 2025 में Defy 22 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया
Turn Heads. Set Trends. Defy Limits.
The All-New Ferrato Defy 22, an electric scooter that’s not just bold and stylish, it’s a revolution.
Be there for the exclusive unveiling on 17th Jan.’25 at Bharat Mobility, Pragati Maidan, New Delhi.#OPGmobility #FerratoDefy #OkayaEV pic.twitter.com/EdbbOKPYbq
— OPG Mobility (Formerly known as Okaya EV) (@opgmobility) January 10, 2025
ओपीजी मोबिलिटी की ओर से डेफी 22 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान लॉन्च किया गया है। कंपनी इस स्कूटर को 80 किलोमीटर की रेंज के साथ लेकर आई है।
क्या है खास
Defy 22 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने म्यूजिक फीचर के साथ सात इंच का डिस्प्ले, 12 इंच के एलॉय व्हील, IoT जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें 2.2 kWh क्षमता की LFP बैटरी दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 1200 वॉट पावर की मोटर दी गई है। जो 2500 वॉट की पीक पावर देती है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। साथ ही IP-65 रेटिंग वाला चार्जर दिया जाएगा।
80 किलोमीटर की रेंज और 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड
OPG मोबिलिटी के लेटेस्ट प्रोडक्ट फर्राटो डेफी 22 की खूबियों की बात करें तो यह एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें कॉम्बी डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। इसमें IP67 रेटिंग वाली 2.2kWh LFP बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें IP65 रेटिंग वाला वेदरप्रूफ चार्जर भी दिया गया है, यानी बारिश में भी इसे चार्ज करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
OPG मोबिलिटी का प्रोडक्ट शोकेस
आपको बता दें कि OPG मोबिलिटी ने इस साल ऑटो एक्सपो में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Defy 22 लॉन्च किया था और कई दूसरे प्रोडक्ट भी शोकेस किए थे। कंपनी ने Farrato Z मॉडल नाम से एक कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश किया था, जिसे खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है। इसके बाद बाकी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में Farrato Fast F4, Farrato Freedom LI, Farrato Disruptor और Farrato Z मॉडल शोकेस किए गए। इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स में L5 पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में D+3, L5 लोडर कवर्ड बॉडी और L3 पैसेंजर व्हीकल शामिल हैं। OPG मोबिलिटी ने Farrato ब्रांड के हेलमेट, हेलमेट लॉक, मोबाइल स्टैंड, ग्लव्स, जैकेट और सीट कवर भी शोकेस किए।
क्या है कीमत?
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,999 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। स्कूटर की प्री-बुकिंग 499 रुपये से शुरू हो गई है। यह सात रंग विकल्पों में भी उपलब्ध है, जिसमें शैम्पेन क्रीम, ब्लैक फायर, कोस्टल आइवरी, यूनिटी व्हाइट, रेजिलिएंस ब्लैक, डव ग्रे और मैट ग्रीन शामिल हैं।
Read Also: Royal Enfield Classic 650: कंपनी ने आगे बढ़ाई लॉन्च की तारीख, जानें अब कब होगी लॉन्च?