Automobile

Odysse Vader: भारत में लॉन्च हुई नई मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक, शानदार फीचर के साथ बेहतरीन बनाये अपनी राइड

Odysse Vader

Odysse Vader: दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Odysse Electric Vehicles ने भारत की पहली 7.0-इंच का एंड्रॉयड डिस्प्ले वाली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। जिसका नाम Odysse Vader है। कई खूबियों के साथ कंपनी ने एक शानदार बाइक का निर्माण किया है।

Odysse Vader

credit: google

Odysse Vader हमे कई तरह की बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करती है। 1.10 लाख रुपये की कीमत वाली ये बाइक पूरी तरह मेड इन इंडिया है। जानिए इस बेहतरीन बाइक के बारे में। क्या है इसकी खुबिया और कौनसे खास फीचर है इसमें शामिल ?

Odysse Vader की खासियत

Odysse Vader

credit: google

Odysse Vader की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये पूरी तरह मेड इन इन इंडिया है। इसके साथ ही पहली बार किसी भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक में 7.0-इंच का एंड्रॉयड डिस्प्ले देखने को मिला है। Odysse Vader अलग अलग मोड में अलग अलग रेंज देती है।

Odysse Vader

credit: google

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ 17 इंच के पहिये लगाए गए है। Odysse Vader चार घंटो में फुल चार्ज हो जाती है। इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एप्लीकशन के जरिये कोंट्रोल किया जा सकता है।

Also read: Ola Electric दे रही S1 Pro पर शानदार डिस्काउंट ऑफर, आज ही घर लाये, ऑफर केवल 31 मार्च के लिए

इसके फ्रंट और बेक दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए है। इसके साथ ही बता दे कि आप इसकी बुकिंग केवल 999 रूपए में कर सकते है।

Odysse Vader के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Odysse Vader

credit: google

  • 3kW मोटर
  • 85 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति
  • ईको मोड में 125 किमी, ड्राइव मोड में 105 किमी और स्पोर्ट मोड में 90 किमी रेंज
  • 3.7kWh लिथियम-बैटरी
  • चार घंटे में चार्ज
  • 17 इंच के व्हील्स
  • वजन 128 किलो
  • फ्रंट डिस्क ब्रेक – 240 mm
  • Back डिस्क ब्रेक – 220 mm

Odysse Vader के फीचर्स

Odysse Vader

credit: google

  • 7-इंच TFT लाइव ट्रैकिंग
  • जियो-फेंसिंग
  • कम बैटरी अलर्ट
  • CO2 सेविंग डिस्प्ले
  • गूगल मैप्स नेविगेशन
  • ओटीए अपडेट
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम
  • एलईडी लाइटिंग सिस्टम
  • 18 लीटर स्टोरेज स्पेस

Odysse Vader के कलर वेरिएंट

Odysse Vader

credit: google

Odysse Vader कुल पांच कलर वेरिएंट में उपलब्ध है – ग्लॉसी ब्लैक, Fiery रेड, Venom Green, Midnight Blue और Misty Grey। इसका डिजाइन काफी शानदार है। ये हर कलर वेरिएंट में काफी आकर्षक लग रही है।

जुलाई में होगी बुकिंग शुरू

Odysse Vader

credit: google

आप इसकी बुकिंग केवल 999 रूपए में कर सकते है। कंपनी इस साल जुलाई में इसकी डिलीवरी शुरू करने वाली है। इसे ऑनलाइन या कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क पर आप इसे अभी बुक कर सकते है।

Also read: Helixx Is Launching EVs For Commercial Purposes

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp