Noida Fire News: भीषण गर्मी के बीच जगह जगह लग रही आग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार सुबह नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी(Lotus Boulevard Society) में भी आग लग गई. आग काफी ज्यादा लगने की वजह से अर्पाटमेंट से काफी धुआं उठता देखा गया. दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए पहुंचे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि एक फ्लैट में एसी फटने की वजह से यह हादसा हुआ. सोशल मीडिया पर आगजनी का भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें इमारत से काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.
आग की लपटें देखकर सहमे लोग
आग की लपटों को देखकर लोग सहम गए। सोसायटी के टावर में भीषण आग लगी और इसके बाद पूरा टावर धुएं की चपेट में आ गया। आग लगने की घटना के बाद सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद तुरंत बाद फायर ब्रिगेड(Noida Fire News) को घटना की सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। एक फ्लैट में लगी आग के अन्य फ्लैट्स तक पहुंचने की आशंका को देखते हुए लोगों ने घरों को खाली कराना शुरू कर दिया था।
NOIDA
सेक्टर 100 लोटस ब्लूवर्ल्ड सोसाइटी के फ्लैट में भीषण आग!
PS 39@noidapolice pic.twitter.com/eqZLwNWEMv— हिमांशु शुक्ल (@himanshu_kanpur) May 30, 2024
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते बुधवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र(Noida Fire News) के शक्ति खंड दो में एक तीन मंजिला भवन के दूसरे तल पर फ्लैट में तेज धमाके के साथ एसी फटने से आग लग गई थी। धमाके की आवाज सुनकर लोग बाहर की ओर भागे। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। धुआं फ्लैट में गुंज गया था। गनीमत रही कोई चपेट में नहीं आया।
यह बरतें सावधानी(Noida Fire News)
- गर्मी में एसी, कूलर आदि की समय पर सर्विस कराएं
- लगातार विद्युत उपकरण को न चलाएं, बीच-बीच में बंद कर दें
- एसी का तापमान कम से कम 24 डिग्री या उससे अधिक ही रखें।
- लगातार एसी चलने से ओवरहीट होगा और फुंकने की संभावना रहेगी।
- किसी भी उपकरण को रिमोर्ट से बंद करने के साथ एमसीबी व स्विच से भी बंद करें।
- घर में अच्छी गुणवत्ता और आइएसआइ मार्का के तार ही लगवाएं।
- तारों के जोड़ को कस के बांधे।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते तापमान के बीच आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। एनसीआर में रोज आग लगने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं।