Automobile

Nissan: निसान दे रहा ग्राहकों को मुफ्त AC जाँच करवाने का मौका, शुरू हुआ सर्विस कैम्प

Nissan

Nissan Service Camp: चार पहिया निर्माता कम्पनी निसान भारत में अपने ग्राहको के लिए मुफ्त सर्विस कैंप लेकर आई है। जिसमे कंपनी अपने ग्राहको की गाड़ियों के AC को मुफ्त में चेक करेगी। ये कैंप 15 अप्रैल से 15 जून, 2023 तक लगाए जायेंगे।

ये कैम्प कंपनी अपने विभिन्न वर्कशॉप पर लगा रही है। जहाँ ग्राहक अपनी अपनी गाड़ियों को चेक करवाने के लिए आ सकते है। जानिए निसान द्वारा आयोजित इस कैम्प के बारे में जानकारी।

15 जून तक रहेगा Nissan Service Camp 

Nissan द्वारा आयोजित ये कैम्प 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है जो 15 जून तक चलेगा। इस दौरान निसान के ग्राहक अपनी गाड़ियों निसान के विभिन्न वर्कशॉप्स में ले जाकर चेक करा सकते है।

Nissan

credit: google

कंपनी कैम्प में गाड़ी के AC के साथ साथ गाड़ियों की और भी कई जाँच करेगी। कंपनी ने अपने कुल 122 वर्कशॉप में ये सर्विस कैम्प लगाए है। ये सर्विस निसान और डैटसन ब्रैंड के ग्राहको के लिए उपलब्ध कराइ जाएगी।

सर्विस कैम्प में दी जाएँगी ये सुविधा

Nissan द्वारा आयोजित इस सर्विस कैंप  में AC की जाँच की जाएगी। इसके अतिरिक्त अंडरबॉडी जांच और रोड टैस्ट भी किया जाएगा। कैम्प में 20-प्वाइंट चेक-अप की व्यवस्था की गई है जिसमें फ्री एसी जांच, कार की बाहरी जांच, अंडरबॉडी चेक और रोड टेस्ट, आंतरिक जांच भी जाएगी।

Nissan

credit: google

इसके साथ ही ग्राहकों को लेबर और वैल्यू ऐडेड सर्विस में डिस्काउंट भी दिया जाएगा। जिसमे लेबर और 20% और वैल्यू एडेड सर्विस में 10% की छूट मिलेगी। इस सर्विस कैम्प में टॉप वॉश भी किया जाएगा वो भी मुफ्त में। इस कैम्प में ग्राहकों को 20% की छूट पर प्री पेड मेंटनेंस पैकेज भी ऑफर किया जाएगा।

ये मेंटेनन्स पैकेज ग्राहको को कई लाभ प्रदान करेगा जैसे बिना कीमतों में बढ़ोतरी के मेंटीनेंस सर्विसेज, 5 साल तक कवेरेज आदि।

ऐसे करे सर्विस कैम्प के लिए बुकिंग

Nissan के इस मुफ्त सर्विस कैम्प का फायदा आप बड़ी ही आसानी से उठा सकते है। इसके लिए आपको निसान कनेक्ट एप या निसान मोटर इंडिया की वेबसाइट (https://www.nissan.in/)पर जाकर सर्विस अपार्टमेंट बुक कर लेना है।

 

Nissan

credit: google

बुकिंग के बाद आप निसान की वर्कशॉप पर जाकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते है। बता दे निसान के अलावा इस कैम्प में डैटसन के ग्राहक भी अपनी गाड़ी की जाँच करने जा सकते है।

निसान ने किया अपनी कीमतों में इजाफा

बता दे कुछ दिन पहले ऐसी खबर सुनने को मिली थी कि निसान ने अपनी सबसे सस्ती SUV मैग्नाइट कि कीमतों में इजाफा किया था। लेकिन साथ ही कम्पनी ने इसमें लगड़ा डिस्काउंट भी ऑफर किया था। निसान ने इस SUV पर करीब ₹50000 तक का डिस्काउंट ऑफर किया था।

निसान कि ये SUV शानदार माइलेज देती है। इस कार का एआरएआई माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है वही आपको बता दें की यह पेट्रोल से चलने वाली कार है और इसमें 40 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp