Top News

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवरचना सेवा संस्थान ने कैप्ट में लगाए 100 पौधे

रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी संस्था नवरचना सेवा संस्थान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कान्हासैया स्थित सेंट्रल एकेडमी ऑफ पुलिस ट्रेनिंग में 100 पौधे रोपकर स्वाधीनता दिवस मनाया। संस्था के सदस्यों द्वारा इस अवसर पर पीपल, बरगद, नीम, कचनार, आंवला और गुलमोहर जैसे पौधे लगाए गए। इस मौके पर कैप्ट के निदेशक पवन श्रीवास्तव (आईपीएस), डिप्टी डायरेक्टर सीपी सक्सेना (आईपीएस) और अंशुमान सिंह (आईपीएस) विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

शहर के कई क्षेत्रों में कर चुके हैं पौधरोपण : 
नवरचना संस्था शहर में पिछले 8 सालों से रक्तदान और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इस दौरान संस्था ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण कर उनका संरक्षण किया है।


संस्था अब तक हजारों की संख्या में पौधे लगाकर उनका संरक्षण कर चुकी है। इसके अलावा संस्था बड़े स्तर पर रक्तदान का काम भी कर रही है। संस्था के द्वारा अब तक हजारों यूनिट रक्त इकट्‌ठा किया जा चुका है। 

कोविड महामारी के दौरान भी किया उल्लेखनीय काम : 
संस्था ने कोविड महामारी के दौरान भी उल्लेखनीय काम किया है। इस दौरान हजारों लोगों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया और रक्तदान भी किया गया। कोविड टीकाकरण के दौरान भी संस्था द्वारा लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया गया। कैप्ट में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान संस्था के संरक्षक बीनू चतुर्वेदी, अध्यक्ष राजकमल चतुर्वेदी, सचिव नीरव चतुर्वेदी, हरीश चतुर्वेदी, अरविंद शर्मा, नितेश अग्रवाल और भावना चतुर्वेदी के अलावा वन विभाग से राजकुमार नामदेव, ज्ञानेंद्र तिवारी, नागेन्द्र पटेल, धर्मेन्द्र राजपूत और नितिन भायरे, नरेन्द्र सोनी, अमित धारे और सीके बघेल सहित बड़ी संख्या में पुलिस व फॉरेस्ट के कर्मचारी मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें : कतिया समाज ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर किया शहीदों काे नमन

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp