Top News

गरीब परिवारों के लिए मसीहा हैं भोपाल के मुनव्वर खान, रोजारा सैकड़ों लोगों तक पहुंचाते हैं मदद 

कोरोना महमारी के इस कठिन समय में जब जान-पहचान के लोग भी अपनों की मदद करने पास नहीं आ रहे हैं। दोस्त रिश्तेदार सब दूर हो गए हैं। कोई भी किसी के पास उसकी परेशानियों के बारे में जानने के लिए नहीं आ रहा है। ऐसा माहौल में भाेपाल के मुनव्वर खान अकेल ही फुटपाथ और झुग्गियों में रहने वाले अनेक लोगों का सहारा बने हुए हैं। 

अत्यंत गरीब लोगों तक पहुंचाते हैं मदद : 
मुनव्वर बताते हैं कि उनकी कोशिश होती है कि उनकी मदद उन लोगों तक पहुंचे, जिनके पास एक दिन का राशन खरीदने के पैसे नहीं हैं। इस तरह से उनकी मदद सही आदमी तक पहुंचती है। वे बताते हैं कि पिछले लाॅकडाउन में भी उन्होंने लगभग 5 हजार लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया था।

ऐसे लोगों के लिए वे भोजन के पैकेट, राशन सामग्री और पानी की बोतलों के वितरण का कार्य करते हैं। वे बताते हैं कि कोविड की इस नई लहर में भी उनका खाना बांटने का काम निरंतर जारी है। अप्रैल में लॉकडाउन की शुरुआत से ही वे लगभग 12 हजार भोजन के पैकेट वितरित कर चुके हैं। 


इन क्षेत्रों में निरंतर पहुंचा रहे हैं मदद : 
मुनव्वर ने भोपाल के जिंसी, करोंद, छोला रोड, अवधपुरी, अयोध्या  बायपास, होशंगाबाद रोड, कोलार रोड, बैरागढ़ क्षेत्र में लोगों को निरंतर मदद पहुंचाई है। इस काम के लिए वे अल्लाह का शुक्र करते हुए कहते हैं कि उन्होंने ही मुझे इस काम के लिए चुना और मुझे यह करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि मैं किसी जरुरतमंद के काम आ रहा हूंं।

इन 12 हजार भोजन के पैकेट को वे पिछले 30 दिनों में जरूरतमंद 400 लोगों तक रोजाना पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 1200 परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाई है। इसके अलावा रोजाना जरूरतमंद लोगों  तक रोजाना पानी की बोतलें पहुंचाने का काम भी मुन्नवर कर रहे हैं।

पुलिस वालों के लिए किया ईद सेलिब्रेशन का आयोजन : 
मुनव्वर ने हाल ही में ईद के दौरान कोरोना काल में निरंतर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों के लिए ईद सेलिब्रेशन का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने भोपाल पुलिस के जवानों के लिए 500 भोजन के पैकेट, 500 सिवईंयों के पैकेट, 500 जूस की बोतलें, केले और बिस्कुट की सेवा की। इनके इस काम को कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने भी सराहा।

मुनव्वर बताते हैं कि वे किसी एनजीओ के माध्यम से ये काम नहीं कर रहे हैं। वे खुद अपनी सेविंग्स और कुछ दोस्तों से मिल रही मदद के आधार पर यह काम कर रहे हैं। उनका परिवार भी इस काम में उनकी पूरी मदद कर रहा है। 

यह भी पढ़ें : निगम के फायर फाइटर पंकज के ऐसे चर्चे, क्राइम सीरियल में रोल के साथ मॉडलिंग तक के ऑफर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp