Madhya Pradesh

MP News। सीएम शिवराज ने की युवाओं के लिए बड़ी घोषणा, 8,000 रुपए मिलेंगे, जानें पूरी जानकारी!

MP News। Mukhyamantri Yuva Kaushal kamai Yojna

MP News। Mukhyamantri Yuva Kaushal kamai Yojna: सियासत की दौड़धूप में लगे इन दिनों मध्य प्रदेश के नेता जुदा अंदाज में जनता को अपने पाले में लेने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। और अगर बात की जाए सत्ताधारी बीजेपी की तो वह तो जनता को साधने में जी जान से लगे हुए हैं।

हर दिन कोई न कोई योजना लोगों तक पहुंच रही है, फिर चाहे जीतने के बाद में जनता का कुछ भी अंजाम हो। चुनाव आते ही नेताओं की घोषणाओं की पोटली खुलने लगती है। (Mukhyamantri Yuva Kaushal kamai Yojna)

हाल में प्रदेश के मुखिया ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना और फिर इसी में सेना का ऐलान किया था। अब एक और घोषणा मुख्यमंत्री ने कर दी है। (Mukhyamantri Yuva Kaushal kamai Yojna)

सीएम ने प्रदेश में नई युवा नीति को लेकर घोषणा की है, इस अवसर पर उन्होंने युवा पोर्टल का लोकार्पण भी किया। वहीं चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को साधने की कोशिश की है।

Mukhyamantri Kaushal Vikas Yojna

उन्होंने युवा कौशल कमाई योजना (Mukhyamantri Kaushal Vikas Yojna) का ऐलान किया। इस योजना के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। Learn And Earn के सिध्दांत पर बेस्ड इस स्कीम में 8,000 रुपए महीना दिया जाएगा। (Mukhyamantri Yuva Kaushal kamai Yojna)

Mukhyamantri Yuva Kaushal kamai Yojna

Credit- Google

इस दौरान सीएम ने बड़ी घोषणा की कि अब एक बार ही परीक्षा शुल्क देना पड़ेगा, अलग-अलग परीक्षा शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी। (Mukhyamantri Yuva Kaushal kamai Yojna)

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘यूथ महापंचायत’ और ‘युवा नीति’ योजना का ऐलान करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में की थी। युवा पोर्टल का उद्देश्य युवाओं को सूचना, संसाधन के साथ मजबूत बनाना है।

सबसे बड़ी ट्रेनिंग योजना

सीएम ने युवा महापंचायत में कहा कि मैं युवाओं के लिए “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना” का ऐलान कर रहा हूं।

Mukhyamantri Yuva Kaushal kamai Yojna

Credit- Google

इसके तहत विभिन्न उद्योग में, सर्विस सेक्टर में, चार्टेड अकाउंटेंट, इंडस्ट्री, तकनीकी सेक्टर में युवाओं को ट्रेनिंग दिलाने का काम किया जाएगा। इससे हमारे राज्य के युवा रोजगार पा सकेंगे। (Mukhyamantri Yuva Kaushal kamai Yojna)

एक जून से होगा रजिस्ट्रेशन

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के जरिए हम Learn and Earn के तहत कम से कम 8,000 रुपए महीना देंगे। (Mukhyamantri Yuva Kaushal kamai Yojna)

Mukhyamantri Yuva Kaushal kamai Yojna

credit- Google

1 जून से इसका (Yuvaportal.mp.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन होगा और 1 जुलाई से पैसा आना स्टार्ट हो जाएगा। इस योजना के लिए 15 से 29 साल के युवा योग्य होंगे। (Mukhyamantri Yuva Kaushal kamai Yojna)

कलाकारों को 3 हजार की फेलोशिप

सीएम के इन घोषणाओं के बाद वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने जनजातीय लोक कला को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के एक हजार कलाकारों को तीन हजार रुपए प्रतिमाह फेलोशिप देने की घोषणा की है।

Also Read: Delhi News: 14 दलों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सरकार पर CBI और ED का गलत इस्तेमाल का लगाया आरोप!

उन्होंने कहा कि अगर इंटरव्यू देने के लिए दिल्ली भी पड़ा तो एमपी भवन में रहने की व्यवस्था की जाएगी।

Also Read: Hindenburg Now Targets Jack Dorsey Making Him Lose a Big Amount of Fortune in Just One Day!! Check Out…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp