Top News

मध्य प्रदेश: इन इलाकों में बारिश ने मचाई तबाही, चौंकाने वाले वीडियो आए सामने

मध्‍यप्रदेश: लगातार 2 दिनों से हो बारिश के कारण मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली है जबकि कई जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।  

भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्थितियां एक बार फिर बिगड़ने लगी है. वहीं बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. आज सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

मौसम की खराबी देखते हुए मौसम विभाग ने मध्‍यप्रदेश के कई शहरो में अलर्ट जारी किया है जिनकी लिस्‍ट नीचे दी गई है।

  • भोपाल
  • ग्वालियर,
  • उज्जैन
  • सागर,
  • दमोह,
  •  नरसिंहपुर,
  • जबलपुर

इन जिलो में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा रीवा, नर्मदापुरम और चंबल संभागों के जिलों सहित अनूपपुर शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, खण्डवा, धार और देवास में भी भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सोशल मीडिया पर देखने को मिले बारिश के वीडियो

भारी बारिश के चलते सोशल मीडिया पर मध्‍यप्रदेश भोपाल और कई शहरों के कुछ वीडियो देखने को मिले हैं जिन्‍हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौसम के हालात कितने खराब हैं।

जिला अधिकारी ने जारी किए आदेश

भारी बारिश को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने रविवार को आदेश जारी किए हैं। भोपाल जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में संचालित समस्त शासकीय/ अशासकीय/ नवोदय/ सीबीएसई/आईसीएससी एवं मदरसे से संबंधित प्राथमिक/ माध्यमिक/ हाईस्कूल/ हायर सेकेंडरी स्कूलों की सोमवार को विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी जरूर पढें: भोपाल: अपने करियर को लेकर खुलकर बोले गोविंदा, कहा काम मिल रहा है,लेकिन जैसा मैं चाहता हूं वैसा नहीं

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp