Top News

मध्‍यप्रदेश: एएनएम की विभिन्न मांगों को लेकर फीमेल हेल्थ एम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी गठित

प्रदेश टीम का गठन आदरणीय डॉ श्याम सिंह कुमरे , लक्ष्मीकांत शर्मा जी राज्य कर्मचारी संघ की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया जिसमे श्री मति बेबी राजा को प्रदेश अध्यक्ष, मनीषा रिछारिया को प्रदेश सचिव , श्री मति दुर्गा मेहरा को कार्यकारिणी अध्यक्ष, दीपा विश्वकर्मा को प्रदेश महामंत्री, आकांक्षा दुबे को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रीति सैनी को प्रदेश कोषाध्यक्ष,प्रदेश उपाध्यक्ष  इति रैकवार, संगीता श्रीवास्तव ,बबीता चौहान,शमसुन निशा कुरैशी, कुसुम सोनी को प्रदेश प्रवक्ता, प्रियंका उपाध्याय एवं रीता यादव को प्रदेश मीडिया प्रभारी,भारती यादव एवं ललिता वगेन को संगठनमंत्री प्रदेश संयोजक चन्द्रकांता प्रजापति को दायित्व दिया गया।

         कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके हुई।  आए हुए अथिति के मार्गदर्शन के पश्चात निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई:-

  1. वर्षो से कार्यरत संविदा Anm बहनों का वरिष्ठता के आधार पर शीघ्र नियमित पदो पर समायोजन और शिक्षा विभाग के समान स्पष्ट संविलियन की नीति बनाई जावे।
  2. नियमित एएनएम के वेतन विसंगति के निराकरण किए जावे।
  3. अनमोल एप को वित्तीय पोर्टल ना बनाया जाए और न ही इसकी प्रविष्टि के आधार पर एएनएम पर किसी भी तरह की कार्यवाही राज्य अथवा जिले से प्रस्तावित की जाए।
  4. एएनएम को पुनः नर्सिंग कैडर में लिया जाए समेत अन्य मांगों पर चर्चा की गई एवम जल्दी ही कार्यकारिणी इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारी एवम शासन प्रशासन से इसकी मांग पुरजोर तरीके से उठाएगी।
  5. कार्यक्रम के समापन पर सभी बहनों ने आए हुए अतिथियों का आभार माना और सभी पदाधिकारी बहनों को आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएं एवम दायित्व मिलने पर बधाई दी।

इस अवसर पर प्रदेश से आई अन्य जिलों की एएनएम बहने भी उपस्थित रही।

यह भी जरूर पढें- #ShershaahReview: क्‍या कैप्‍टन विक्रम बत्रा की याद दिला पाए सिध्‍दार्थ मल्‍होत्रा, शेरशाह फिल्‍म देख ऐसा रहा लोगों का रिएक्‍शन

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp