Job Vacancies

Mp patwari exam 2023: नयी अपडेट अब इतने अंको में होगा सिलेक्शन

Mp patwari exam 2023

Mp patwari exam 2023: Professional Exam Board MP Patwari Exam लेता है। 15 मार्च 2023 को दो शिफ्टो में परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट 9:00 से 12:00 बजे तक और अगली शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगी।

Mp patwari exam 2023

Credit: Google

Mp patwari exam 2023 के उम्मीदवारों के लिए एक अपडेट आया है यह अपडेट है मिनिमम पासिंग मार्क्स और परसेंटेज को लेकर है मतलब पटवारी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी को कम से कम कितने अंक लाने है वह पास हो जाए
Mp patwari exam 2023 ki bharti group 2 ओर sub group 4 के पदों पर निकली गई है। 15 मार्च से शुरू हुई पटवारी परीक्षा 26 अप्रैल तक चलेगी

Mp patwari exam 2023 यह है मिनिमम पासिंग परसेंटेज

6755 पटवारी पदों 12 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। हर बार की तरह इस परीक्षा में भी कई ऐसे अभ्यर्थी ने आवेदन किया है की इन पदों के लिए ओवर क्वालीफाइड है।
रही बात मिनिमम पासिंग मार्क्स और परसेंटेज की तो Reserved और दिव्यांग अभ्यर्थी को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। Unreserved वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत तक अंक लाना अनिवार्य है।
सभी छात्र इस बात पे गौर करे की यह कोई Cut off की जानकारी नहीं है यह मिनिमम पासिंग मार्क्स और परसेंटेज के बारे में है मतलब अभ्यर्थियों को कम से कम कितने अंक लाने है।

परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा cut off

अभ्यर्थियों के अंकों अनुसार cut off तय किया जाएगा परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनो बाद MPPEB Patwari 2023 Cutoff जारी किया जाएगा।

Also Read: HDFC Bank Recruitment 2023, 12,551 पदो पर भर्ती होनी है

200 अंकों की पटवारी परीक्षा

पटवारी भर्ती 2023 एग्जाम 200 अंको का होगा। जिस में अभ्यर्थियों को दो भाषा हिंदी और इंग्लिश दोनों का विकल्प मिलेगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होंगी। जिस में पहली पाली का समय सुबह 9 से 12 होगा। जिस के लिए रिपोर्टिंग टाइम 7 से 8 रहेगा। जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े पाँच बजे तक का होगा। जिस के लिए रिपोर्टिंग टाइम साढ़े बारह से डेढ़ बजे तक रहेगा।

Also Read: 200 kgs Ganja Seized in Hyderabad: Story of Ganja That Travelled 900kms Just to Get Caught!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp