Top News

ब्लैक फंगस से पीड़ित गरीब व्यक्ति का फ्री इलाज कराएगी शिवराज सरकार  

पोस्ट कोविड केसों में लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामलों पर सरकार अब एक्शन के मूड में है। बुधवार सुबह चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj singh Chohan) ने भी ब्लैक फंगस (Mucormycosis) पर लगाम लगाने के लिए नई रणनीति तैयार की है। इस रणनीति में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फ्री इलाज देने की सुविधा भी सरकार द्वारा दी जाएगी। 

साथ ही राज्य सरकार ने वादा किया है कि ऐसे पेशेंट के लिए सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है। बुधवार को हुई एक बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ब्लैक फंगस के हर मरीज को अच्छा इलाज मिले। इस पर पूरी तरह से नजर रखी जाए।

समय पर अस्पताल पहुंच इलाज कराएं लोग : 
सीएम ने वर्चुअल बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों से ब्लैक फंगस के संक्रमण की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बहुत भयानक हैं। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस का इलाज संभव है, लक्षण दिखने पर समय पर अस्पताल पहुंचें और इलाज कराएं। 

सीएम ने बताया कि यह चिंता का विषय है कि इसमें नाक, मुंह, दांत, आंख, मस्तिष्क और बाकी अंग भी संक्रमित हो जाते हैं। प्रदेश में अभी तक 50 रोगियों की पुष्टि हुई है।


सरकार करेगी भरपूर सहयोग : 
सीएम ने बताया कि इस बीमारी का इलाज महंगा होता है। इसमें महंगे इंजेक्शन लगते हैं। इसलिए राज्य शासन इस बीमारी से पीड़ित मरीज को भरपूर सहयोग करेगा। साथ ही जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके इलाज के प्रोटोकॉल के अनुसार मरीजों का उपचार सुनिश्चित किया जाए।
 
 सीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज क्या हैं? साथ ही इससे बचने के लिए क्या सावधानियां रखी जानी चाहिए? इस बात को लेकर भी जागरुकता फैलाई जाए। इसे रोकने के लिए प्रारंभिक अवस्था में ही ध्यान देने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें : क्या होता है ब्लैक फंगल इंफेक्शन, मप्र सरकार की इससे निपटने की क्या है तैयारी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp