Business

MP Gold Silver Price: सोने-चांदी के भाव जानकर चौंक जाएंगे आप, जल्दी करें खरीददारी। जानें आज का नया रेट!

MP Gold Silver Price

MP Gold Silver Price 14 March 2023: शादीयों का सीजन फिर से शुरू हो चुका है। साथ ही सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price) में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

अगर आप भी ज्वैलरी की खरीददारी करना चाहते हैं, तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। यदि आपके घर या रिश्तेदारी में विवाह की योजना है, तो आभूषणों के बारे में हर कोई जानना चाहता है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली है। वहीं चांदी के मूल्य में किसी तरह का परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। तो आपको हम बताते हैं कि बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक आज गोल्ड-सिल्वर की कीमत क्या है? (MP Gold Silver Price)

सोना की कीमत में वृध्दि

बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक यदि बात करें सोने के वैल्यू की तो मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में आज सोने के मूल्य में वृध्दि देखने को मिली है। (MP Gold Silver Price)

MP Gold Silver Price

Credit- Google

यानी जो 22 कैरेट का सोना कल सोमवार को 53,080 प्रति 10 ग्राम बिक रहा था, वो आज मंगलवार को 53,380 रुपए प्रति 10 ग्राम में मिलेगा। (MP Gold Silver Price)

MP Gold Silver Price

Credit- Google

वहीं अगर 24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो वह पहले 55,730 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा था, वो आज 56,050 रुपए प्रति 10 ग्राम में बिकेगा। मतलब सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली है।

चांदी का भाव नहीं बदला (MP Silver Price Today)

बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक चांदी की कीमत में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही थी। फिलहाल अभी दो दिनों से चांदी की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

MP Gold Silver Price

Credit- Google

मतलब पहले चांदी 68,700 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही थी, वो आज भी कीमत बरकरार है। (MP Gold Silver Price)

सोने-चांदी की कीमत कैसे तय होती है

भारत में सोने-चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के अनुसार तय होती है। जिस दिन ट्रेडिंग होती है, उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है।

MP Gold Silver Price

Credit- Google

हालांकि, ये सेंट्रल के दाम होता है। फिर इसमें अन्य चार्ज लगाया जाता है और विभिन्न शहरों के हिसाब से रेट भी अलग-अलग होता है। इसके बाद फुटकर विक्रेता ज्वैलरी में मेकिंग चार्ज लगाता है और उसे बेचता है।

Also Read: Oscars 2023: Indian Women Who Received the Oscar Award

22 और 24 कैरेट सोना में डिफरेंस (MP Gold Silver Price)

24 कैरेट सोना 99.9% शुध्द होता है और 22 कैरेट में करीब 91 फीसदी सोना शुध्द पाया जाता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर ज्वैलरी तैयार की जाती है।

MP Gold Silver Price

Credit- Google

जबकि 24 कैरेट गोल्ड सबसे शुध्द होने की वजह से काफी लचीला और कमजोर होता है। इस वजह से इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं। (MP Gold Silver Price)

Also Read: Exercise For Weight Loss: मोटापे की बीमारी को इन Excercise से भगाएं दूर, अच्छी सेहत और स्वास्थ्य शरीर के लिए फायदेमंद!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp