Top News

Madhya Pradesh: सीएम देंगे शिक्षकों को एक दिन की ट्रेनिंग, साथ ही 18,000 शिक्षकों को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

मध्यप्रदेश में यह पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि इतने बड़े लेवल पर मिडिल और हाई स्कूल के टीचर्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए टीचर्स भोपाल पहुंचेंगे। शनिवार शाम तक जिला शिक्षा अधिकारियों को भोपाल पहुंचने के दिशा- निर्देश दिए गए हैं, और टीचर्स रात तक पहुंच जाएंगे। इनके ठहरने और खाने- पीने की व्यवस्था कर ली गई है। स्कूल शिक्षा विभाग 18 हजार से ज्यादा शिक्षकों को 4 सितंबर को एक दिन की ट्रेनिंग देगी ट्रेनिंग के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी बांटेगे। खबरों के अनुसार नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों में से 60% महिला शिक्षक हैं।

जंबूरी मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम

यह कार्यक्रम 4 सिंतबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में  आयोजित होने जा रहा है जिसमें  पूरे प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को शनिवार की शाम भोपाल पहुचं जाना है , साथ ही टीचर्स को भी पहुचंना होगा।

इस कार्यक्रम की खास बात यह है की यहां पर सीएम खुद टीचर्स को ट्रेनिंग देगें और 2018 से राह ताक रहे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिया जाएंगा, और नियुक्ति पत्र के साथ साथ इन्हें एक दिवसीय प्रशिक्षण पत्र भी दिया जाएंगा।

आपको बता दे की सीएम शिवराज सिंह ने 27 अगस्त को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी की वह भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के चयनित 18,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देगें।

ट्रेने और बसें हुई बुक

सभी टीचर्स को समय पर बुलाने के लिए पहले ही दिशा निर्देश दे दिए गए थे इसके लिए सभी स्कूल शिक्षा विभाग ने एक पूरी ट्रेन को बुक किया है। इसके अलावा RTO और कलेक्टर की मदद से भी बसें बुक की गयी है।

सभी जिला अधिकारियों और शिक्षकों को 4 सिंतबर की सुबह 10.30 बजे पहुंचने के निर्देश दिए गए है। सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे।

खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गयी 

विभिन्न जिलों से आने वाले सभी शिक्षकों के लिए रहने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था कर ली गयी है। व्यवस्था के लिए राज्य स्तर पर स्थानीय नवीन कन्या शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसीनगर भोपाल में संचालन कक्ष बनाया गया है। इस तरह दूर से आए सभी शिक्षकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Follow Us on Google News: Stackumbrella Hindi

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp