Motorola X40: मोटोरोला भारत की पूर्व में सुप्रसिद्ध कपंनियों में से एक है। जब से चाइना से यह नई टेक कपंनियो का आना प्रारंभ हुआ,तब से Motorola ने अपनी विशेष पहचान खो दी थी,लेकिन हाल में लॉच हुए मोटोरोला के मोबाइलों ने अपने जबरदस्त फीचर्स औऱ परफॉरमेन्स से लोगो को अपना दीवाना बना लिया है, अपना पुराना दबादबा फिर कायम कर लिया है। आगामी दिनों में मोटोरोला का नया फोन Motorola X40 फोन लॉच होने जा रहा है। इस फोन के अंदर हमें 50मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा औऱ साथ ही 60मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है, इसके बाकी फीचर्स भी बेहद ही खास है।
Motorola X40 के सपेसिफिकेशन्स (Motorola X40 Specifications)
Ram | 8GB |
processor | Snapdragon 8 Gen 2 |
camera | 50Mp +50Mp+12 Mp, Selfie camera 60 mp |
battery | 4600 mAh Battery |
Network | 4G/5G |
storage | 128GB |
fingerprint | On Screen Display |
Resolutions | 1080 x 2400 Pixels |
Display | 6.67 inches |
Charging Port | Type – C / 120W |
Refresh Rate | 120HZ |
- रैम :- मोटोरोला के इस शानदार फोन के अंदर हमें 8 जीबी की पावरफुल रैम देखने को मिल जाती है।
- स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में हमें 128जीबी की रैम देखने को मिल जाती है, जिसे और अधिक बढ़ाया नहीं जा सकता है।
- प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में हमें क्वॉलकैम 8 जनरेशन 2 देखने को मिल जाता है,जो की गेमिंग के लिए काफी पावरफुल प्रोसेसर होने वाला है।
- डिस्प्ले :- मोटोरोला x40 में हमें 6.67 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल जाती है।
- बैटरी :- वहीं इस फोन में हमें 4600mAh की टर्बो बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसे 7मिनिट में 50प्रतिशत चार्ज करने का कपंनी दावा करती है।
- रियर कैमरा :- फोन में हमें 50मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलने वाला है,साथ ही इस फोन में हमें 50मेगापिक्सल+12मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल जाता है।
- फ्रंट कैमरा :- साथ ही मोटोरोला के इस फोन में हमें 60मेगापिक्सल का जबरदस्त सैल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है,जिसकी वजह से मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
मोटोरोला X40 के फीचर्स (Motorola X40 Features)

- मोटोरोला के इस फोन मे हमें 1080X2400 पिक्सल का रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
- साथ ही इस फोन में हमें 60मेगापिक्सल का शानदार पंचहोल कैमरा देखने को मिल जाता है।
- वहीं इस फोन की बैटरी के लिए 120वॉट का सुपरफास्ट टर्बो चार्जर देखने को मिल जाता है।
- फोन की डिस्प्ले सुरक्षा के लिए हमें गोरिल्ला ग्लास की मजबूत प्रोटेक्शन देखने को मिल जाती है।
- वहीं इस फोन मे हमें फेस आईडी सहित ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सैंसर देखने को मिलने वाला है।
- साथ ही यह फोन ब्लैक और ब्लू दो बेहद आकर्षक रंगो में आने वाला है।
- मोटोरोला के इस फोन मे 395ppi पिक्सल डायमेन्सिटी के साथ ओलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
- फास्ट चार्जिंग के साथ यह फोन वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, साथ ही इस फोन में रिवर्स चार्जिंग भी संभव है।
Motorola X40 की कीमत और रंग(Motorola X40 Price & Colours)

मोटोरोला इस कीमत में अब तक सबसे शानदार कैमरा लेकर के आया है,साथ ही इस फोन की डिमांड भी काफी हो रही है। क्योंकि जबरदस्त प्राइमरी और सैल्फी कैमरे के साथ साथ यह फोन पावरफुल बैटरी चार्जर भी वॉक्स के साथ आता है। साथ ही यह फोन 15मिनिट में 100 प्रतिशत चार्ज होने की क्षमता रखता है। वहीं यह फोन स्मोकी ब्लैक और टॉर्मलाइन ब्लू कलर के साथ आने वाला है। कपंनी द्वारा इस फोन की कीमत 40,390 तय की गई है, जो की फोन के फीचर्स के हिसाब से काफी कम दाम होने जा रहा है।