Top News

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों ने एक बार प्रधानमंत्री को घेरा, #modi_job_do ट्वीटर पर हो रहा जमकर ट्रेंड

ऐसा कोई दिन नहीं है जब इस देश में सरकारी नौकारी की तैयारी कर रहे छात्र सरकार से नौकरी की मांग न कर रहे हों लेकिन सरकार उनको नौकरी ही बल्कि जबाव देने में भी असफल दिखती नजर आ रही है। कुछ दिन पहले 5 मिलियन से ज्‍यादा लोगों ने सोशल मीडिया अकांडट पर #modi_rojgar_do कैंपन में हिस्‍सा लेकर सरकार को यह अहसास दिलाने की कोशिश की थी कि देश में बेरोजगारी का स्‍तर कितना गिर गया है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी या उनकी सरकार के किसी भी पदाधिकारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न देख छात्र एक फिर सोशल मीडिया पर #modi_job_do कैंपन के साथ सरकार से रोजगार की मांग कर रहे हैं।

यहां देखें छात्रों की मांग-

कहां से शुरू हुआ #modi_job_do

सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए छात्रों को पढ़ाने वाले ऐसे कई शिक्षक इस देश में मौजूद हैं जो हर संभव प्रयास करते हैं कि उनके द्वार पढाए गए छात्र सरकारी नौकरी सरकार और देश को अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दें, ऐसे ही एक शिक्षक जो दिल्‍ली के मुखर्जी नगर से रोज छात्रों को कभी ऑनलाइन या ऑफलाइन क्‍लासेस देकर सरकारी नौकरी की तैयारी कराते हैं लेकिन जॉब देना उनके हाथ में नहीं सरकार के हाथ में हैं और सरकार को सोता देख एक नहीं ऐसे कई शिक्षकों ने #modi_job_do #modi_rojgar_do जैसे कैंपन चालू किए है जिससे सरकार को ये बताया जाए कि देश का युवा बेरोजगारी से कितना परेशान है।

यहां देखें वीडियो-

यह भी जरूर पढ़ें-पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया दुनिया के सबसे बड़े स्‍टेडियम का नाम, लोग बोले सरदार पटेल का अपमान-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp