Top News

मालामाल कर देंगे लौंग के ये चमत्कारिक टोटके, जानिए किस उपाय से मिलेगी सफलता

clove

Cloves Vastu Tips: लौंग का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में clove remedy का काफी महत्व है। हमारे घरों में पूजा पाठ के दौरान देवी-देवता को भोग लगाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ कई तरह की दवाइयों में इसका इस्तेमाल होता है। घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने के लिए भी clove remedy का इस्तेमाल किया जाता है। आज हम clove remedy के कुछ प्रभावी टोटके-उपाय जानते हैं।

clove कपूर के प्रभावी उपाय

नकारात्‍मक ऊर्जा दूर करने के उपाय: घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए एक कटोरी में 5 लौंग (clove) कपूर और हरी इलायची लें और इन्हें जलाएं। ऐसा करने से माहौल में सकारात्‍मकता आती है। घर में सुख-शांति, समृद्धि रहती है। घर के लोग सेहतवान और तनावमुक्‍त रहते हैं। अच्‍छे नतीजों के लिए हफ्ते में कम से कम 2 बार ये उपाय करें।

clove

credit: google

धन प्राप्ति का टोटका-उपाय: यदि तेजी से अमीर बनना चाहते हैं तो रात को चांदी की कटोरी में clove और कपूर जलायें। इस उपाय को बहुत प्रभावी माना गया है। यह अचानक धन लाभ कराता है।

मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने का उपाय: शुक्रवार की रात पांच कौड़ियां और पांच clove साफ लाल रंग के कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। पूजा करें और फिर पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें। इससे दिन दूनी रात चौगुनी बरकत होती है।

दुश्मनों से निजात पाने का उपाय: हर मंगलवार को हनुमान जी के सामने 5 (clove) और कूपर जलाकर पूजन करें। साथ ही बजरंग बाण का पाठ करें। आखिर में लौंग और कपूर जलाने के बाद बची राख से माथे पर तिलक लगाएं। दुश्‍मन परास्‍त होंगे।

लौंग के कुछ अन्य टोटके

धन लाभ, संकटों से छुटकारा पाने और भाग्य को मजबूत करने के लिए clove के टोटके बहुत उपयोगी माने जाते हैं। आइए जानते हैं clove से जुड़े कुछ खास टोटके और उपायों के बारे में-

राहु-केतु दोष होंगे दूर

ऐसी मान्यता है कि लौंग के टोटके से राहु-केतु का बुरा प्रभाव कम किया जा सकता है। हर शनिवार को clove का दान करने से राहु का दोष खत्म होता है और घर में खुशहाली आती है।

शिवलिंग पर लौंग अर्पण

आप शिवलिंग पर भी clove अर्पित कर सकते हैं। 40 दिनों तक लगातार ऐसा करने से सारे बुरे प्रभाव खत्म होते हैं।

घर से बाहर साथ रखें लौंग

काम से बाहर जा रहे हैं तो घर से बाहर निकलते वक्त मुंह में दो clove रखकर निकलें। अपने इष्टदेव का ध्यान करते हुए उस कार्य में सफलता के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपको उस कार्य में सफलता मिल सकती है।

हनुमान दीपक में उपयोग 

अगर आपको लाख मेहनत करने के बाद कोई काम पूरा नहीं होता है या फिर आपको सफलता न मिलें तो मंगलवार के दिन हनुमानजी की मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इस दीपक में दो clove डाल दें और इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ और आरती करें। ऐसा लगातार 21 मंगलवार तक करने से आपको मेहनत का फल मिलेगा।

जरूरी काम के समय खाएं 

किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं तो घर से बाहर निकलते वक्त मुंह में दो clove रखकर निकलें और कार्यस्थल पर लौंग के कुछ अवशेष मुंह से फेंक दें। अपने इष्टदेव का ध्यान करते हुए उस कार्य में सफलता के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपको उस कार्य में सफलता मिल सकती है।

clove

credit: google

आर्थिक तंगी होगी दूर 

घर में आर्थिक तंगी रहती है तो माता लक्ष्मी को गुलाब के फूलों के साथ दो clove भी पूजा में अर्पित करें। इसके अलावा एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है और घर में धन का आगमन होता है।

उधार पैसे के लिए

अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए पैसे वापस करने में आनाकानी कर रहा है तो अमावस्या या फिर पूर्णिमा के दिन रात के समय 21 clove कपूर में रखकर जला दें और मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए हवन कर लें। ऐसा करने से राहु केतु का दुष्प्रभाव कम हो जाएगा।

अच्छी बारिश की जरूरत

ज्यादातर clove एशियन कॉन्टिनेंट में ही उगाई जाती है, इसके अलावा लौंग साउथ इंडिया में उगाया जाता है। लौंग के पेड़ का फल मौसम पर निर्भर करता है। अगर इसके लिए उपयुक्त मौसम नहीं मिला तो इसमें फल नहीं आएंगे। ये गर्म और ह्यूमिड मौसम में अच्छे से उगाई जाती है और इसे अच्छी बारिश की भी जरूरत होती है। इसके पेड़ को पार्शियल शेड चाहिए होती है।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि Stackumbrella.In किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp