IPL 2023

मुंबई इंडियन्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हराया

Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar performance: आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके होम ग्राउंड पर 14 रनों से पटखनी दी। बेहद उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में हैदराबाद को जीत के लिए अंतिम 12 गेंदों में 24 रन बनाने थे, लेकिन पहले कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने चार रन का ओवर फेंका और फिर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने घातक गेंदबाजी करते अपनी टीम को 14 रनों से जीत दिला दी।

Arjun Tendulkar

credit: google

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम Mumbai Indians को जीत दिलाने के बाद Arjun Tendulkar ने पिता के साथ बातचीत को लेकर खुलासा किया है। अर्जुन के लिए यह मैच यादगार रहेगा,
क्योंकि इसी मुकाबले में उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट हासिल किया। 23 साल के अर्जुन ने 20वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल किया। इस दौरान उनके पिता सचिन तेंदुलकर भी ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे।

हैदराबाद सनराइजर्स की टीम इस मैच में 193 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। अर्जुन ने इस ओवर में भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही मुंबई ने यह मैच भी 14 रन से अपने नाम कर लिया।

‘योजनानुसार की गेंदबाजी’

मैच के बाद अपने खेल पर बात करते हुए Arjun Tendulkar ने कहा “जाहिर है कि मेरा पहला आईपीएल विकेट हासिल करना बहुत अच्छा था। मुझे बस इस बात पर ध्यान देना था कि हमारे हाथ में क्या है, योजना क्या है और इस पर कैसे अमल करना है।

Arjun ने कहा कि हमारी योजना सिर्फ ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने की थी ताकि बल्लेबाज मैदान के सबसे लंबे छोर की तरफ बड़े शॉट खेलने की कोशिश करे।”

‘हर मैच में सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश’

Arjun Tendulkar ने आगे कहा “मुझे गेंदबाजी करना पसंद है, मुझे कभी भी गेंदबाजी करने में खुशी होती है जब कप्तान मुझसे कहते हैं। मैं बस टीम की योजना पर टिके रहने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं।

Arjun Tendulkar

credit google

Arjun Tendulkar ने बताया कि हम (सचिन तेंदुलकर और अर्जुन) क्रिकेट के बारे में बात करते हैं, हम खेल से पहले रणनीति पर चर्चा करते हैं और वह मुझसे कहते हैं मैं हर मैच से पहले में जो अभ्यास करता हूं उस पर टिका रहूं। मैंने सिर्फ अपनी रिलीज पर ध्यान दिया, अच्छी लेंथ और लाइन में गेंदबाजी की। अगर यह स्विंग होती है, तो यह बोनस है, अगर ऐसा नहीं होता है, तो ठीक है।”

मैच का हाल

इस मैच में Mumbai Indians ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाते हुए 64 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने 17 गेंद पर 37 रन बनाए। इसके जवाब में मयंक अग्रवाल (48 रन) और हेनरिच क्लासेन (36 रन) ने अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp