HomeAutomobileटेस्ट ड्राइव में सामने आई MG Comet EV की असली रेंज, जानिए...

टेस्ट ड्राइव में सामने आई MG Comet EV की असली रेंज, जानिए इस इलेक्ट्रिक कार की असली रेंज

MG Comet EV: भारत में कुछ समय पहले ही एमजी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लॉन्च किया है वही आपको बता दे की कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 230 किलोमीटर की रेंज देती है लेकिन हाल ही में इस इलेक्ट्रिक कार की असली रेंज टेस्ट ड्राइव के दौरान सामने आई है इसीलिए यदि आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो एक बार इसकी असली रेंज के बारे में जान लीजिये क्योंकि इस कार में काफी शानदार फीचर्स दिए जाते हैं इसीलिए भारत के काफी लोग इस Electric Car को खरीदना चाहते हैं लेकिन आप जब भी इस कार को खरीदने जाए तो उसके सभी फ़ीचर्स और रेंज को जरूर चेक कर लें।

एमजी कॉमेट ईवी के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन (MG Comet EV Technical Specifications)

MG Comet EV
Credit: Google
  • बैटरी कैपेसिटी:- इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3 kWh की बैटरी लगाई गई है।
  • चार्जिंग टाइम:– एमजी कॉमेट ईवी को फुल चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगता है।
  • रेंज:- यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 230 किलोमीटर तक चल सकती है।
  • पावर:- यह इलेक्ट्रिक कार 41 बीएचपी की पावर को जनरेट करती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ एमजी कॉमेट ईवी 110 एनएम की टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह इलेक्ट्रिक कार एक 4 सीटर कार है।
  • बॉडी टाइप:- एमजी कॉमेट ईवी हैचबैक कार है।

एमजी कॉमेट ईवी के फीचर्स (MG Comet EV Features)

  • इस इलेक्ट्रिक कार में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर दिया गया है।
  • इसी के साथ इलेक्ट्रिक कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल क्लॉक और डिजिटल ऑडिमीटर भी लगाया गया है।
  • सेफ्टी के लिए एमजी कॉमेट ईवी में ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग लगाया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25 इंच की ड्यूल टचस्क्रीन डिस्पले लगाई गई है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार रियर पार्किंग कैमरा के साथ आती है।
  • एंटरटेनमेंट के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में 2 स्पीकर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है।

जानिए MG Comet EV की असली रेंज

MG Comet EV
Credit: Google

आपको बता दें कि हाल ही में Gaadiwaadi ने इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करके इसकी रेंज चेक की है और उनके द्वारा इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि MG Comet EV की बैटरी को 99 परसेंट चार्ज करके इसे पूरे शहर में चलाया जाता है और जब इसकी बैटरी 2 परसेंट हो जाती है तब इसे बंद कर लिया जाता है लेकिन इसके बाद जब इसकी रेंज निकाली जाती है तो यह Electric Car 97% बैटरी पर मात्र 177 किलोमीटर ही चली थी लेकिन अनुमान लगाया गया कि 100% बैटरी पर यह 190 किलोमीटर चल सकती है जबकि कंपनी का दावा है कि 100% बैटरी पर यह 230 किलोमीटर तक चल सकती है।

एमजी कॉमेट ईवी की कीमत (MG Comet EV Price)

भारत में MG Comet EV की तरफ से आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.98 लाख रुपए की शुरू होती है वही आपको बता दें कि अभी इस Electric Car का भारत में सिर्फ 1 वेरिएंट ही लॉन्च हुआ है लेकिन अब इसकी रेंज को लेकर सवाल उठने लगे हैं लेकिन आपको बता दें कि Gaadiwaadi ने जो टेस्ट किया था उसमें उन्होंने दो पैसेंजर को बैठाया था और गाड़ी में पूरे सफर में AC भी चालू रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular