Health

Women Awareness: हर Age में होगा Fit, लड़कियों के लिए Menstrual Cup है Hit,

Menstrual Cup

जब लड़कियों को Periods आते हैं तो वे Pad या Tampon का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे समय में कई बार काफी खून निकल जाता है तो उन्हें पैड बदलने और दाग लगने की चिंता सताती है। उन्हें और भी पैड खरीदते रहना पड़ता है, जिसमें पैसा खर्च होता है।

Periods में Sanitary को करें अलविदा

Menstrual Cup

Credit: Google

  • अब Menstrual Cup आ चुका है, जिसे पैड और टैम्पॉन की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। तो ऐसे में आप महावारी के दौरान बार बार सैनिटरी से निजात पा सकते हैं।
  • बहुत सी लड़कियों को अभी तक इसके बारे में पता नहीं है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मेंस्ट्रुअल कप क्या है और यह पीरियड्स के दौरान कैसे आपकी मदद कर सकता है।

क्या होता है Menstrual Cup ?

Menstrual Cup

Credit: Google

  • मेंस्ट्रुअल कप एक छोटा सा कप होता है जिसे महिलाएं Periods Cycle के दौरान अपनी योनि में लगा कर इस्तेमाल करती हैं।
  • यह खून को इक्कट्ठा करता है इसलिए उन्हें पैड या टैम्पोन का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होती है। यह बाकी चीजों की तुलना में ज्यादा खून धारण कर सकता है, इसलिए यह कुछ महिलाओं के लिए मददगार साबित होता है।

How to use Menstrual Cup

Menstrual Cup

Credit: Google

  • Periods के दौरान Menstrual Cup का उपयोग करने के लिए, आपको इसे एक निश्चित आकार में मोड़ना होगा यानी मेंस्ट्रुअल कप को पहले C-शेप में फोल्ड करें, और इसे अपनी Vagina में डालना होगा।
  • इसे लगाते ही साथ यह चुस्त रूप से फिट होगा और सब कुछ अंदर रखेगा। यानी यह Vagina को पैक कर देगा। चाहे तो आप इसे धीरे से घुमाकर भी देख सकते हैं कि यह सही जगह पर है या नहीं।
  • एक बार अंदर जाने के बाद, आपको इसे लंबे समय तक बाहर निकालने की जरुरत नहीं पड़ेगी, भले ही आपको भारी Bleeding होती हो। यह तकरीबन 12 घंटे तक काम करता है।

Benefits Of Menstrual Cup 

Menstrual Cup

Credit: Google

  • पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड को बार-बार बदलने की जरूरत होती है, लेकिन Menstrual Cup को नहीं।
  • इस मेंस्ट्रुअल कप खून को बाहर आने से पहले ही पकड़ लेते हैं, जिससे कोई दुर्गंध नहीं आती।
  • पैड और टैम्पोन के साथ, खून लंबे समय तक रहता है, लेकिन कप के साथ, यह अंदर रहता है। यह सुरक्षित है क्योंकि इसका मतलब है कि आपको Toxic Shock Syndrome की दुर्लभ बीमारी नहीं होगी। जो आपको पैड और टैम्पोन को ज्यादा देर रखने से होती है।

किस उम्र में करें इस्तेमाल

  • Menstrual Cup को इस्तेमाल करने की कोई उम्र नहीं होती, अगर आपको इसका सही इस्तेमाल मालूम है तो आप इसे कभी भी यूज कर सकते हैं।
  • साथ यदि आपकी बेटी को भी पीरियड्स आने लगे हैं तो उसे मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करना जरुर सिखाएं। Periods को हैंडल करने का hygiene तरीका है।

Some Other Benefits Of Menstrual Cup

Menstrual Cup

Credit: Google

  • एक Menstrual Cup को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि हर महीने महंगे सैनिटरी नैपकिन या टैम्पोन के खर्चे से मिलेगी राहत।
  • सैनेटरी पैड की तरह बार-बार बदलने का झंझट नहीं।
  • आरामदायक नींद ले सकते हैं वो भी किसी भी पोजीशन में, दाग लगने का झंझट खत्म।
  • एक खतरा यह भी है कि टैम्पोन में Cup कप के मुकाबले ज्यादा केमिकल होते हैं, यानि इस कप के इस्तेमाल करने से बीमारियों का डर कम हो जाता है। लेकिन इस कप की साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा।
  • हमारे कपड़ो पर लगने वाले दाग का टेंशन नहीं होगा, चाहे कितना भी Blood Flow हो यह Menstrual Cup गंदा नहीं होने देता।
  • बार बार भागकर मेडिकल स्टोर जाने की चिंता का निजात, चूंकि कई सालों तक चलता है Cup
  •  कहीं बाहर जाते वक्त पैड को फेंकने की समस्या से मिलेगा छुटकारा बिना किसी दिक्कत के बाहर जा सकते हैं घूमने।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp