Automobile

Maruti Swift 2024: दमदार इंजन के साथ मारुती लाएगा स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन, अब पहले से भी बेहतरीन होगी मारुती स्विफ्ट

Maruti Swift

Maruti Swift 2024: मारुती सुजुकी ने हाल ही में अपनी पसंदीदा गाड़िया स्विफ्ट सहित XL6 एमपीवी, Maruti Celerio , WagonR , Maruti Dzire और Maruti Ciaz (Maruti Suzuki Price Increase) के दामों में इजाफा किया था। इसी के साथ मारुती की और से एक ओर खबर सामने आई है कि मारुती जल्द ही अपने लोकप्रिय हैचबैक Maruti Swift को कई बदलावों के साथ पेश करेगा। इसके डिजाइन से लेकर इसके इंजन तक में बदलाव किये जायेंगे।

Maruti Swift का आएगा फेसलिफ्ट वर्जन

Maruti Suzuki Swift

credit: google

मारुती अपनी सबसे ज्यादा पसंद कि जाने वाली Maruti Swift के फेसलिफ्ट वर्जन को लाने की तैयारी कर रहा है। अप्रैल में बीएस 6 के मानदंडों पालन करते हुए सभी गाड़ियों के इंजन में बदलाव होने वाले थे। इसी के चलते अब मारुती सुजुकी अपनी स्विफ्ट के इंजन में भी बदलाव करने वाले है। जी हां, मारुती स्विफ्ट अब नए इंजन के साथ पेश की जाएगी। साथ ही इसके डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी इसे पहले से और बेहतरीन और पॉवरफुल बनाने की तयारी कर रही है।

कितना दमदार होगा इंजन

Maruti Suzuki Swift

credit: google

Maruti Suzuki Swift में कंपनी नए टर्बो इंजन को जोड़ने वाली है। इसमें वर्तमान में स्विफ्ट में मौजूद 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन को भी विकल्प के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी नए इंजन के साथ स्विफ्ट को पहले से भी ताकतवर बनाने वाली है। इस नए इंजन का प्रयोग कम्पनी अपनी नई फ्रॉन्क्स में भी करने वाली है। ये नया इंजन 100 बीएचपी और 147.6 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

कैसा होगा नई Maruti Swift का डिजाइन

अभी तक कोई खास जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों के मुताबित इसके बेस डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किये जाएंगे। लेकिन इसके स्टाइलिंग में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेंगे। यदि वर्तमान मॉडल के इटीरियर और एक्सटीरियर की बात करे तो,

इटीरियर :

  • टैकोमीटर
  • फैब्रिक अपहोल्स्टरी
  • लैदर स्टीयरिंग व्हील
  • ग्लोव कम्पार्टमेंट
  • आउटसाइड टेम्परेचर डिस्प्ले
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
Maruti Suzuki Swift

credit: google

एक्सटीरियर :

  • एडजस्टेबल हेडलाइट्स
  • फॉग लाइट्स – फ्रंट
  • पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर
  • इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर
  • रियर विंडो वाइपर
  • रियर विंडो वॉशर
  • रियर विंडो डिफॉगर इत्यादि देखने को मिलेंगे।

जापान और यूरोप में शुरू हो चुकी टेस्टिंग

जापान और यूरोप में नई स्विफ्ट की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। बता दे ये स्विफ्ट की चौथी जनरेशन की गाड़ी होने वाली है। Maruti Swift 2024 को अगले 2024 तक लॉन्च किया जाएगा।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp