Maruti: यदि आप नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास कार खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आपको बता दें कि आप मात्र ₹100000 की डाउन पेमेंट करके Maruti Suzuki की तरफ से आने वाली मारुति डिजायर सीएनजी को अपने घर ला सकते हैं इसीलिए आज हम आपको इसकी कीमत और फीचर्स के साथ यह भी बताएंगे कि आपको हर महीने कितनी ईएमआई देनी पड़ेगी।
मारुति डिजायर सीएनजी के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन (Maruti Dzire CNG Technical Specifications)

- एआरएआई माइलेज:- इस कार का माइलेज 31 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
- फ्यूल टाइप:- यह कार कल सीएनजी से चलाया जाता है।
- सेकेंडरी फ्यूल टाइप:- इस कार का सेकेंडरी फ्यूल टाइप पैट्रोल है।
- इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार मे 1197 सीसी का इंजन लगा हुआ है।
- टोटल सिलेंडर:- मारुति डिज़ायर कार में 4 सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया है।
- पावर:- यह कार 76 बीएचपी की पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है।
- टोर्क:- मारुति डिज़ायर अधिकतम 98 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
- सीटिंग कैपेसिटी:- यह एक 5 सीटर कार है।
- ट्रांसमिशन टाइप:- मारुति डिज़ायर का ट्रांसलेशन टाइप मैनुअल है।
- फ्यूल टैंक:- इस कार में 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है।
- बॉडी टाइप:- मारुति डिज़ायर एक सेडान कार है।
मारुति डिजायर सीएनजी के फीचर्स (Maruti Dzire CNG Features)
- इस कार में रियर और फ्रंट पावर विंडो दिया गया है।
- इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
- मारुति डिज़ायर में ड्राइविंग एयरबैग के साथ-साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिए गए हैं।
- इस कार में पावर स्टेरिंग का सिस्टम दिया गया है।
- इस कार में एलॉय व्हील दिए गए है और इसके साथ-साथ व्हील कबर दिया गया है।
- मारुति डिज़ायर में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
- इस कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
मारुति डिजायर सीएनजी की कीमत और ईएमआई (Maruti Dzire CNG Price & EMI)

भारत में पिछले कुछ समय से Electric Car की डिमांड काफी ज्यादा बड़ी है लेकिन अभी भी भारत में सीएनजी कार की काफी अच्छी बिक्री होती है इसीलिए यदि आप Maruti Dzire CNG को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस कार की कीमत 8.39 लाख रुपए है लेकिन यह कीमत इसकी एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की है वह आपको बता दें इसकी ऑन रोड कीमत करीब ₹9,44,759 रहेगी इसीलिए यदि आप ₹100000 की डाउनपेमेंट करके इस कार को अपने घर लेकर आते हैं तो आपको ₹8,44,759 का लोन लेना पड़ेगा जिसे यदि आप 5 साल के लिए लेते हैं तो आपको 9 पर्सेंट के ब्याज पर हर महीने ₹17,536 की ईएमआई भरनी होगी।