हर साल मई के दूसरे sunday को Mothers Day मनाया जाता है। वैसे तो माँ हर किसी के लिए बहुत ही स्पेशल पर्सन है और माँ को को हमें हर समय स्पेशल फ़ील करवाना चाहिए और उस दिन जरूर जिस दिन Mothers Day हो, उन्हे प्यार और समान देकर हर दिन Mothers Day मनाया जा सकता है।
Mothers Day Special
इस बार आप Mothers Day पर अपनी माँ को कुछ ऐसे Beauty और Makeup Tips दें जिससे आपकी माँ एक बार फिर अपने जवानी के दिनों को याद कर सके और इन Beauty Tips को याद रख अपनी खूबसूरती को और निखार सकें।
हमेशा हमरी माँ हमें बड़ा करने में और घर के कामकाज में इतना बिजी हो जाती हैं की अपने आप पर ध्यान ही नहीं देती और उनके सारे शौक खत्म हो जाते हैं ऐसे आप अपनी माँ के शौक पूरा कर सकते है इन छोटी छोटी बातों को याद रखके। अपनी आप के लिए आप अच्छे beauty Products Gift कर सकते हैं या हर रोज आप खुद उनके लिए अपने हाथों से उनको मेकप कर सुंदर बना सकती है।
Mothers Day Special Makeup Tips
बीबी क्रीम

- 50 के बाद माँ की स्किन लूज होने लगती है ऐसे में आप उनके लिए अच्छी face cream या बीबी क्रीम गिफ्ट कर सकते हैं। इससे चेहरे पर की झुर्रियां दिखना कम हो जाती है और फाउंडेशन की भी जरूरत नहीं पड़ती।
- इसे लगाने के बाद उन्हें अपनी स्किन सॉफ्ट और रेडी महसूस होगी। और उन्हें अंदर से सुंदरता का एहसास होगा।
आईब्रो फिलर

- बढ़ती उम्र के साथ माँ की आईब्रो काफी हल्की हो जाती है। ऐसे में आप अपनी माँ के लिए एक आईब्रो फिलर लाकर दें सकती है।
- जिसकी मदद से आपकी माँ की आईब्रो डार्क और खूबसूरत बनाई जा सके। इसलिए अपनी माँ के लिए Mothers Day पर आईब्रो फिलर गिफ्ट कर उन्हें खुश करें।
टिंटेड लीप बॉम

- बढ़ती उम्र के साथ साथ चेहरे में काफी सारी परेशानियाँ दखनी शुरू जाती है जिसके कारण महिलाओं का मेकप करने का दिल नहीं करता। खासतौर पर लिप्स्टिक से वे परहेज कर लेती हैं। ऐसे में आप उन्हें टिंटेड लीप बॉम गिफ्ट कर सकते हैं।
- जिसे लगाने से मा को सॉफ्ट पिंक कलर मिलेगा आर उन्हे लगेगा ही नहीं की उन्होंने किसी तरह का लीप बॉम लगाया है। उन्हें ऐसा महसूस होगा की उन्होंनेलिपस्टिक लगाई है। इन लीप बॉमस को आपकी मा रेगुलर basis पर लगाए तो उनके होंठ हमेशा सॉफ्ट बने रहेंगे।
बालों के लिए हेयर मास्क

- प्रदूषण और हमारे रहन-सहन के तरीके हमारे बालों को सुस्त और अस्वस्थ बना सकते हैं। हमारे बालों की अच्छी देखभाल करना महत्वपूर्ण है। हम स्टोर से महंगे और रासायनिक उत्पादों के बजाय नारियल के दूध और मेथी के बीज जैसे प्राकृतिक उपचार का उपयोग कर सकते हैं।
- हेयर मास्क बनाने के लिए भिगोए हुए मेथी के बीज और नारियल के दूध को मिलाएं। इसे बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। सप्ताह में एक बार ऐसा करें और अपने बालों में बदलाव देखें।
मां के लिए फेस पैक

- यदि आप माँ के लिए Mothers Day पर उन्हें उपहार देना चाहते हैं तो आप उनकी त्वचा की देखभाल के लिए घर पर फेसपैक बनाकर तैयार करें और अपनी मां की त्वचा को खूबसूरत बनाए, फेसपैक के लिए आप चंदन का फेस पैक का विशेष मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको चंदन पाउडर और गुलाब जल चाहिए। इन्हें एक कटोरे में मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। सूखने तक प्रतीक्षा करें, फिर ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें और आप देखेंगे कि आपकी मां की त्वचा में निखार आ जाएगा है।
आंखों के लिए मस्कारा

- अपनी मां की आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए मस्कारा एक Quick Solution है। काफी सारे मस्कारे आपकी आई लैसेज को एक अच्छा वॉल्यूम देते हैं और लैशेज को thick बना देते हैं।
- अगर आपकी मां को काजल लगाना पसंद नहीं तो आप उन्हें मस्कारा गिफ्ट करें। इससे आपकी मां के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान होगी और आपकी मां की आंखे बड़ी ही खूबसूरत लगेंगी।
ऐसे हर Mothers Day अपनी मां को नए नए और स्पेशल गिफ्ट्स दें ताकि आपकी मां को स्पेशल फील हो सके और वे हर दिन खुश रहें और आपको हमेशा उनका प्यार मिलता रहे।