Top News

मध्यप्रदेश: पानी के लिए रोज चलना पड़ता है 2 किमी. गांव वालों ने लगाई सीएम से गुहार

भारत इस समय अनगिनत समस्‍याओं के साथ गुजर रहा है। कोरोनावायरस, लॉकडाउन से परेशान लोगों के पास सिर्फ यही अकेली समस्‍याएं नहीं हैं। बेरोजगारी, भुखमरी और गरीबी जैसी समस्‍याओं से भी लोग अपनी जिदंगी में लड़ रहे हैं। इसके अलावा पानी की समस्‍या के बारे में अगर बात करें तो भारत में कई ऐसी जगह है जहां लोगों को पानी के लिए न जाने कितने किमी. चलना पड़ता है।

हाल में ही आयी एक खबर में मध्‍यप्रदेश सीहोर जिले के पाटनी गांव में लोग पानी के समस्‍याओं का बहुत से तेजी से सामना कर रहे है। इस गांव में लोगो को पानी के लिए 2 किमी. से भी ज्‍यादा चलना पड़ता है। इसी को लेकर गांव के लोगो ने सीएम से गुहार लगायी के वह उनकी मदद करें।

 जब पानी की परेशानी के बारे में गांव के लोगों से बात की गई तो उन्‍होनें बताया कि यहां लोग पानी से काफी परेशान गांव में पानी की कमी की वजह से रोज कई किमी. चलना पड़ता है। और उसके बाद भी साफ पानी प्राप्‍त नहीं होता। हमारे पास चारा नहीं है गर्मी ने हमारा जीना वेहाल कर दिया है हम सरकार से निवेदन करते हैं कि वह हमारी मदद करे।

यह भी जरूर पढ़े-  लॉकडाउन 5.0 के लिए सरकार पूरी तरह तैयार, जानिए क्या होगी आगे की रणनीति

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp