Top News

भोपाल-इंदौर में चोरी हुईं लक्जरी कारें, शक की सुई कबूतर गैंग की ओर

नोएडा और दिल्ली एनसीआर में सक्रिय अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह कबूतर गैंग के पकड़ाए जाने के बाद मप्र पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से इंदौर और भोपाल में जिस तरीके से लग्जरी वाहनों को चोरी करने का सिलसिला चल रहा है। उसे देखते हुए पुलिस की शक की सुई कुख्यात कबूतर गैंग की ओर मुड़ गई है।

गाड़ी को डिकोड कर करते हैं चोरी : 
दरअसल यह गैंग फुली ऑटोमैटिक कारों को चोरी करने का काम करता है। कार को चोरी करने के लिए यह गिरोह आई 20 और सुजुकी ब्रेजा जैसे वाहनों का इस्तेमाल करता था। पिछले दिनों इंद्रपुरी में फर्नीचर कारोबारी अरुण जैन की चोरी हुई टोयोटा फार्चूनर की चोरी करने के दौरान भी आई 20 कार का इस्तेमाल हुआ था। चोर ऑटोमैटिक गाड़ी डिकोड कर उसे चोरी कर लेते थे।

नोएडा में एक साल में जप्त हुए 250 से ज्यादा वाहन : 
इंद्रपुरी में चोरी हुई फार्चूनर में भी चोरी का यही तरीका अपनाया गया था। जिसके बाद मप्र पुलिस ने भी नोएडा पुलिस से संपर्क कर गिरोह और उससे बरामद गाड़ियाें के बारे में जानकारी मांगी है। पुलिस ने कबूतर गैंग से 10 गाड़ियां और टेक्नीकल उपकरण जप्त किए हैं। नोएडा पुलिस पिछले 1 साल में ऐसे 35 गिरोह को पकड़ चुकी है, जिनसे 250 से ज्यादा वाहन जप्त किए जा चुके हैं। 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp