Bollywood

Laila Khan Murder Case: एक्ट्रेस लैला खान के कातिल ‘पिता’ परवेज को फांसी की सजा, मर्डर केस में 13 साल बाद आया फैसला

Laila Khan Murder Case

Laila Khan Murder Case: मुंबई में 14 साल पहले हुए बहुचर्चित और सनसनीखेज एक्ट्रेस लैला खान मर्डर केस में फैसला आ गया है। शुक्रवार (24 मई) को मुंबई की सेशन अदालत ने लैला खान और उसके परिवार के 5 सदस्यों की हत्या के मामले में दोषी सौतेले पिता परवेज टाक को मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने मई के शुरुआती हफ्ते में परवेज टाक को हत्या और सबूतों को मिटाने का दोषी ठहराया था। सरकारी वकील पंकज चव्हाण ने इस हत्याकांड को दुर्लभतम करार देते हुए दोषी परवेज को फांसी पर लटकाए जाने की मांग की थी।

वकील ने मांगी सजा-ए-मौत

वकील चव्हाण ने कहा था कि लैला खान और उसके परिवार की हत्या एक सुनियोजित मर्डर(Laila Khan Murder Case) था। एक क्रूर हिंसक कृत्य को अंजाम दिया गया। एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या करने के बाद उनके शवों को ठिकाने लगा दिया गया था।

फ्लॉप साबित हुई डेब्यू फिल्म

लैला ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म मेकअप (Makeup) से की थी. इसके रिलीज के 4 साल बाद लैला खान(Laila Khan Murder Case) ने साल 2008 में फिल्म ‘वफा ए डेडली लव स्टोरी ’ हिंदी फिल्मों में कदम रखा. इस फिल्म में राजेश खन्ना लीड रोल में थे. फिल्म में लैला ने अपने से दो गुने उम्रदराज राजेश खन्ना संग रोमांस कर और कई इंटीमेट सीन देकर फिल्म इंडस्ट्री में हाहाकार मचा दी थी. हालांकि उनकी ये फिल्म बेहद फ्लॉप साबित हुई थी.

फरवरी 2011 की घटना(Laila Khan Murder Case)

Laila Khan Murder Case

यह पूरी घटना फरवरी 2011 की है। लैला खान अपनी मां शेलिना के साथ मुंबई के इगतपुरी स्थित बंगले में रहती थी। शेलिया ने तीन शादियां की थीं। पहले पति का नाम नादिर पटेल, दूसरे का नाम आसिफ शेख और तीसरे पति का नाम परवेज टाक था। लैला खान नादिर पटेल की बेटी थी। नादिर पटेल ने लैला और परिवार के अन्य 5 सदस्यों के लापता होने के बाद मुंबई के ओशिवरा पुलिस थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया था। शिकायत में कहा गया था कि टाक और उसके साथी आसिफ शेख ने लैला और उसके परिवार के सदस्यों का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने आसिफ को हिरासत में लिया था। लेकिन बाद में छोड़ दिया था।

फार्म हाउस में मारकर दफन किया था

शेलिना का तीसरा पति परवेज टाक कश्मीर का रहने वाला था। उसे 8 जुलाई 2012 को गिरफ्तार(Laila Khan Murder Case) किया गया था। उसने शुरुआत में पुलिस से झूठ बोला। बताया कि लैला और उसका परिवार दुबई में है। बाद में उसने कबूल किया कि सभी की हत्या मुंबई में कर दी थी। बाद में उसे मुंबई पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बाद में इगतपुरी एक फार्म हाउस से लैला समेत अन्य के कंकाल बरामद किए गए थे। परवेज ने पुलिस को बताया कि लैला परिवार के साथ फार्म हाउस पर छुट्टी मनाने गई थी। वहां उसने सभी की हत्या करने के बाद शवों को गड्ढे में गाड़ दिया था। हत्या करने के बाद वह कश्मीर भाग गया था।

Also Read: लैला खान को 13 साल बाद मिला इंसाफ! सौतेले पिता कोर्ट में दोषी करार, 14 मई को सुनाई जाएगी सजा

मृतकों में 30 वर्षीय लैला, उसकी 32 वर्षीय बड़ी बहन अजमीना, जुड़वां भाई-बहन जारा और इमरान, चचेरी बहन रेशमा और मां शेलिना शामिल थे।

Who is Laila Khan

Laila Khan Murder Case

साल 1978 में पाकिस्तान में पैदा हुईं लैला खान का असली नाम रेशमा पटेल था. उनकी मां सेलिना पटेल थीं. जिन्होंने तीन शादियां की थीं. सेलिना पटेल की पहली शादी नादिर शाह पटेल से हुई थी, जिनकी बेटी लैला खान(Who is Laila Khan) थीं. लैला के पिता भी मुंबई में ही रहते थे, लेकिन लैला अपनी मां और अपने भाई-बहनों के साथ रहती थी. बताया जाता है कि लैला खान की मां सेलिना के पास उस दौर में मुंबई में करोड़ों की संपत्ति थी. लैला का करियर कुछ खास चल नहीं रहा था ऐसे में उनकी मां ने सारी संपत्ति बेचकर दुबई शिफ्ट होने का प्लान बनाया.

Also Read: Shahrukh Khan: अचानक बिगड़ी शाह रुख खान की तबीयत, हॉस्पिटल में किया गया एडमिट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp