Uttar Pradesh

KVS Admission 2023: यूपी में 118 केंद्रीय विद्यालय, ऐसे कराएं बच्चों का एडमिशन

KVS Admission 2023

KVS Admission 2023, UP Kendriya Vidyalaya List: देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. केंद्रीय विद्यालय संगठन यानी KVS जल्द ही विद्यालयों में एडमिशन का शेड्यूल रिलीज कर देगा. जिसके साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

देखें अधिकारिक वेबसाइट

अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. फिलहाल हम यूपी के अभिभावकों को बताने जा रहे हैं कि उनके राज्य में कितने केंद्रीय विद्यालय हैं और आप अपने बच्चों का एडमिशन कैसे करा सकते हैं.(KVS Admission 2023)

यह भी देखें: लॉन्च हुई हैं होंडा की 100 सीसी बाइक Shine, जानिए कौन कौन से फिचर है इसमे शामिल

जानें जिलावार केंद्रीय विद्यालय

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 118 केंद्रीय विद्यालय हैं. यह विद्यालय लखनऊ, आगरा एवं वाराणसी क्षेत्रों में बंटे हुए हैं. जिसके तहत लखनऊ क्षेत्र में 44, आगरा क्षेत्र में 38 एवं वाराणसी क्षेत्र में कुल 36 विद्यालय हैं.

कैसे कराएं एडमिशन(KVS Admission 2023)

बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद लॉटरी भी इसी वेबसाइट में चेक की जा सकेगी. केवी में एडमिशन के लिए आरटीई के तहत विभिन्न कोटे होते हैं. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को नियमों के अनुसार वरीयता दी जाती है.

यह भी देखें: EMI Calculator Makes Your Personal Loan EMI Calculation Easy; Know How

एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र 6 साल

(KVS Admission 2023) एडमिशन के दौरान जन्म प्रमाण पत्र, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, सरकारी सेवा सर्टिफिकेट, आवासीय प्रमाणपत्रों एवं सिंगल गर्ल चाइल्ड सर्टिफिकेट जैसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. कक्षा 1 मिनट में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र 6 साल होनी चाहिए.

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp