Automobile

KTM 890 SMT की तस्वीरे आई सामने, जल्द होंगे KTM के नए मॉडल लॉन्च

KTM

भारत सहित दुनियाभर मे स्पोर्ट्स बाइक की लोकप्रियता देखने को मिलती है, और यदि स्पोर्ट्स बाइक की बात करे तो KTM का नाम तो की सभी जुबान पर रहता हैं।

तो स्पोर्ट्स बाइक के चाहने वालों के लिए खास तौर पर KTM के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर हैं। जी हाँ, केटीएम जल्द ही अपने कई नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। ये सभी नए मॉडल्स की जानकारी जल्द ही सामने आ जाएगी।

KTM लॉन्च करने जा रहा हैं अपने कई नए मॉडल

स्पोर्ट्स बाइक के रूप में केटीएम को एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन माना जाता हैं, क्योंकि यह कम बजट में दमदार इंजन से लैस होती हैं। खबर सामने आई हैं कि अब केटीएम कुछ ही महीनों में कई नए मॉडल लॉन्च करने वाला हैं।

KTM

credit: google

अभी इनसे जुड़ी कोई बड़ी जानकारी तो सामने नहीं आई हैं। लेकिन केटीएम एक नए मॉडल की डिजाइन सामने आई हैं। जी हाँ, और केटीएम के जल्द लॉन्च होने वाले इस नए मॉडल का नाम केटीएम 890 SMT हैं।

KTM 890 SMT

KTM

credit: google

ऑस्ट्रेलियन कंपनी ने इस बात की पुष्टि की हैं कि KTM 890 SMT इसी साल 24 अप्रैल तक लॉन्च की जा सकती हैं। यानी अब लोगों को इसके लिए अगले साल तक का इंतजार नहीं करना होगा। KTM 890 SMT अपने नाम के अनुसार ही 890 एडवेंचर पर आधारित हैं। इसमे 899 सीसी पैरेलल- ट्विन इंजन का प्रयोग किया गया हैं।

Also read: Reno दे रहा हैं अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट का ऑफर, ऑफर की आखिरी डेट 31 मार्च तक

कैसा हैं इसका डिजाइन ?

नई KTM 890 SMT की तस्वीर मे सिंगल पीस सीट नजर आ रही हैं। इसके साथ ही बड़ा फ्यूल टैंक, शार्प साइड पेनल साथ साथ बाइक के फ्रंट मडगार्ड बाहर की ओर निकले हुए हैं।

KTM

KTM 890 SMT एडवेंचर के बैली माउंटेड फ्यूल टैंक को हटाया गया हैं जिससे इंजन के नीचे का भाग स्पष्ट रूप दे दिख रहा हैं। इससे पहले इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। हालांकि बाइक के प्रोटोटाइप में दिखाई कई चीजें और अभी दिखाई गई डिजाइन में कुछ बदलाव किया गए हैं।

कौन कौन से हैं features?

KTM

credit: google

KTM 890 SMT में 17 इंच का अलॉय मिलेगा। इसके अलावा TFT स्क्रीन, राइडर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ साथ ABS लेवल भी नजर आने वाला हैं। इसमे WP फ्रंट USD फोकर्स और एडजस्टटेबल रियर शॉक भी होगा। बाकी इससे जुड़ी जानकारी लॉन्च होने का बाद सामने आ जाएगी।

केटीएम की खास जानकारी

KTM

credit: google

KTM ( Kronreif & Trunkenpolz Mattighofen) एक ऑस्ट्रेलियाई मोटरसाइकिल, स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, साइकिल और स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी हैं। इसके भारतीय निर्माता बजाज ऑटो हैं। इसकी लोकप्रियता खास तौर पर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल हैं।

Also read: Upcoming Luxury Bikes in 2023 in India – Read Details

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp