Electric Scooter: भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हर कंपनी नई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है वहीं भारत में कई नए स्टार्टअप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने लगे है वही यदि आप किसी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको काफी अच्छी रेंज के साथ बड़ी बैटरी मिले तो आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें आपको कम कीमत में काफी बेहतरीन फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएगी।
आज हम आपको जिस Electric Scooter के बारे में बता रहे हैं वह एक स्टार्टअप कंपनी कोमाकी द्वारा बनाई गई है जिसका नाम Komaki LY Pro रखा गया है जो भारत में हाल ही में लॉन्च कर दी गई है वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि इसमें 2 बैटरी दी जाती है इस वजह से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी लंबी दूरी तय कर सकती है वही आपको बता दे कि इस Electric Scooter की कीमत भी इसके स्पेसिफिकेशन के हिसाब से कम रखी गई है।
कोमाकी LY प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स (Komaki LY Pro Electric Scooter Specifications)

Credit: Google
- बैटरी:- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में G2V32AH की 2 बैटरी लगाई गई है।
- चार्जिंग टाइम:- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4 घंटे 55 मिनट का समय लगता है।
- टायर साइज:- कोमाकी LY प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं।
- टॉप स्पीड:- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है।
कोमाकी LY प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज (Komaki LY Pro Electric Scooter Range)

Credit: Google
कोमाकी की तरफ से आने वाली Electric Scooter को सिंगल बैटरी वाले मॉडल से 80 से 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो बैटरी वाले मॉडल को 160 से 180 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है वह भी सिर्फ एक बार फुल चार्ज करने पर वही आपको बता दे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दोनों बैटरी को एक साथ चार्ज किया जा सकता है क्योंकि इसमें ड्यूल कनेक्टर चार्जर दिया जाता है।
कोमाकी LY प्रो Electric Scooter के फीचर्स

Credit: Google
आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई नए फीचर दिए गए जिसमें टीएफटी डिस्पले शामिल है वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नेवीगेशन, कॉलिंग ऑप्शन, साउंड सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कई दूसरे फीचर दिए गए हैं इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेडी-टू-राइडिंग का फीचर भी दिया गया है वही आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइटिंग मोड दिए जाते हैं जिसमें ईको मोड, स्पोर्ट मोड और टर्बो मोड शामिल है।
कोमाकी LY प्रो Electric Scooter की कीमत
भारत में कोमाकी LY प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹95,866 से शुरू होती है जो इसके सिंगल बैटरी वाले मॉडल की कीमत लेकिन यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है वही इसके दो बैटरी वाली मॉडल की एक्स शोरूम कीमत ₹1,37,500 है।
यह भी पढ़े: Tata Nexon EV Max Vs. Mahindra XUV400; Know Which SUV Is The Best?