Sports

KKR vs CSK 2023: महेंद्र सिंह ने अपने रिटायरमेंट से पहले IPL में शानदार जीत हासिल की, ये उनका अंतिम IPL है..

KKR vs CSK 2023

KKR vs CSK 2023: बी​ती रात कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराया। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा वो गेंदबाजों की गेंदबाजी से खुश है।

अब बात गेंदबाजों और बल्लेबाजों की

चेन्नई सुपरकिंग्स: गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और विरोधी टीम (KKR vs CSK 2023) पर लगातार दबाव बनाए रखा। मैच में अजिंक्य रहाणे ने ’29 गेंद में नाबाद 71 रन, पांच छक्के, छह चौके’ और वही बात करें शिवम दुबे जिन्होंने 21 गेंद में 50 रन, दो चौके, पांच छक्के लगाए।

इस बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी से सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 235 रन बनाए जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (56) ने भी अर्धशतक जड़ा।

रिंकू सिंह ने की एक बार फिर जोरदार बल्लेबाजी

रिंकू सिंह ने की एक बार फिर जोरदार बल्लेबाजी

Credit: google

नाइट राइडर्स की टीम (KKR vs CSK 2023) से जेसन रॉय ने 26 गेंद में 61 रन, पांच छक्के, पांच चौके जड़े, वही रिंकू सिंह ने 33 गेंद में नाबाद 53 रन, तीन चौके, चार छक्के लगाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अर्धशतकों के बावजूद भी आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी। सुपरकिंग्स की ओर से ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा ने 32 जबकि तुषार देशपांडे ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

कप्तान धोनी ने मैच के बाद कहा-

तेज गेंदबाज और स्पिनर अपना काम अच्छी तरह कर रहे हैं। हमने हमेशा विरोधी टीम (KKR vs CSK 2023) पर दबाव बनाए रखा और अगर आप उनके बल्लेबाजी क्रम को देखें, तो उनके पास निचले क्रम में बड़े हिटर हैं और हम उनका सम्मान करते हैं।

आगे अपनी बात कहते हुए धोनी बोले बेन स्टोक्स और दीपक चाहर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल हुए, मैं इसे सरल रखता हूं। जो भी चोटिल हो, वह कुछ नहीं कर सकता।

मैं देखता हूं कि कौन बेहतर तरीके से तैयार दिखता है और सा​थ ही मैं देखता हूं कि कौन मौका (KKR vs CSK 2023) पा सकता है। उन्होने हंसते हुए कहा मुझे आशा है कि यह जारी रहेगा – चोटें नहीं बल्कि खेल का अच्छा प्रदर्शन।

बता दें कि इस जीत के साथ ही धोनी की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपरकिंग्स के पांच जीत के साथ 10 अंक हो चुके हैं। चेन्नई का अगला मुकाबला 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp