Kia Seltos: कुछ साल पहले भारत में विदेश में बनी हुई कारों की काफी ज्यादा बिक्री होती थी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शानदार कार के बारे में बताने वाले हैं जो भारत में बनाई गई है लेकिन भारत के साथ-साथ इस कार की विदेशों में भी काफी ज्यादा डिमांड है वही आपको बता दें की आज हम जिस कार के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं उसका नाम Kia Seltos है और इस कार की 95 से ज्यादा देशों में डिमांड है इसीलिए पिछले 4 सालों के अंदर इस कार की 1,35,885 यूनिट को विदेशों में भेजा गया है।
Kia Seltos के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Credit: Google
- एआरएआई माइलेज:- किआ सेल्टोस का एआरएआई माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- फ्यूल टाइप:- यह कार डीज़ल से चलने वाली कार है।
- इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 1493 सीसी का इंजन लगाया गया है।
- टोटल सिलेंडर:– किआ सेल्टोस में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए है।
- पावर:- यह कार अधिकतम 113 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
- टोर्क:- इसी के साथ यह कार 250 एनएम की टॉर्क को जनरेट कर सकती है।
- फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- किआ सेल्टोस में 40 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है।
- सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
- बूट स्पेस:- यह कार 433 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है।
- बॉडी टाइप:- किआ सेल्टोस एक एसयूवी कार है।
- ट्रांसमिशन टाइप:- यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
किआ सेल्टोस के फीचर्स (Kia Seltos Features)
- इस कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोस, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर कंडीशनर जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
- किआ सेल्टोस में फोग लाइट्स के साथ 18 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
- इसी के साथ इस कार में सनरूफ के साथ एडजेस्टेबल हेडलाइट दी गई हैं।
- यह का टोटल 6 एयरबैग के साथ आती है जिसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ साइड एयरबैग भी दिए गए हैं।
- किआ सेल्टोस में वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है।
- इस कार में 8 स्पीकर के साथ 10.25 का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।
किआ सेल्टोस की कीमत (Kia Seltos Price)

Credit: Google
यदि आप कोई Safe Car खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि किआ सेल्टोस में सेफ्टी के लिए काफी शानदार फीचर्स दिए जाते हैं लेकिन इतने फीचर्स मिलने के बाद भी इसकी कीमत ज्यादा नहीं है इसीलिए भारत के साथ-साथ विदेशों में भी इस कार की काफी ज्यादा डिमांड है क्योंकि Kia Seltos की कीमत 10.89 लाख रुपए से शुरू होती है वही आपको बता दें इस कार की टॉप मॉडल की कीमत 19.65 लाख रुपए है।