Automobile

Innova और Ertiga भी हुई परेशान, Kia की इस 7 सीटर कार की जोरदार डिमांड, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर

Kia

Kia: भारत में हर एक व्यक्ति कार खरीदना चाहता है लेकिन ज्यादातर लोग 5 सीटर कार खरीद रहे हैं लेकिन भारत में कई ऐसे लोग हैं जिनकी फैमिली में 5 से ज्यादा लोग होते है इस वजह से सभी फैमिली के लोग एक साथ 5 सीटर कार में नहीं जा पाते हैं इसीलिए वह 7 सीटर कार खरीदने के बारे में सोचते हैं वहीं यदि आप भी किसी नई 7 सीटर कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि पिछले साल एक काफी बेहतरीन 7 सीटर कार लॉन्च हुई थी जिसमें कम कीमत में काफी शानदार फीचर्स दिए जा रहे थे इसीलिए भारत के काफी सारे लोग इस कार को खरीद रहे हैं।

वही आज हम आपको जिस 7 सीटर कार के बारे में बता रहे हैं वह Kia Motors कंपनी द्वारा बनाई गई Kia Carens है वही आपको बता दें कि भारत में इस कार की काफी ज्यादा डिमांड हो रही है क्योंकि इस कार में कम कीमत में दमदार इंजन के साथ काफी अच्छा फीचर्स भी दिए जाते है इसीलिए यह कार मारुति सुजुकी और टोयोटा की 7 सीटर कारों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है।

किआ कैरेंस के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Kia Carens Technical Specifications)

Kia

Credit: Google

  • एआरएआई माइलेज:- यह कार 15.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में टोटल 7 लोग बैठ सकते हैं।
  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- किआ कैरेंस में 1497 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • सिलेंडर:- इस कार के इंजन में 4 सिलेंडर लगाए गए हैं।
  • पावर:- यह कार 113 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार 114 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • बॉडी टाइप:- किआ कैरेंस एक एमयूवी कार है।

किआ कैरेंस के फीचर्स (Kia Carens Features)

Kia

Credit: Google

  • इस कार में 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है।
  • इस कार में 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
  • किआ कैरेंस में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ टोटल 6 एयरबैग दिए गए हैं।
  • इस कार में चाइल्ड सेफ्टी लॉक किस्मत स्पीड सैमसंग डोर लॉक ही दिए गए हैं
  • इसी के साथ इस कार में ओवर स्पीड वार्निंग का फीचर भी किया गया है।

Innova और Ertiga से होगी टक्कर

Kia

Credit: Google

यह भी पढ़े: इस मेड इन इंडिया Electric Scooter ने बिक्री के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड, कम कीमत में मिलती है ज्यादा रेंज

भारत में Kia Carens की जोरदार डिमांड है क्योंकि फरवरी के महीने में भारत में इस कार की 6248 यूनिट्स की बिक्री हुई है इसीलिए यह कार इनोवा और अर्टिगा को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है क्योंकि फरवरी के महीने में मारुति अर्टिगा की 6472 यूनिट की बिक्री की गई है।

किआ कैरेंस की कीमत (Kia Carens Price)

आपको बता दें कि भारत में किआ कैरेंस की कीमत 10.20 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन यह इसके बेस वेरिएंट की कीमत है वही इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 18.45 लाख रुपए है लेकिन यह इन कार की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है।

यह भी पढ़े: Jeep Grand Cherokee Hikes Price; Know The Updated Price

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp