Gadget

खरीदना चाहते हैं कोई नई Watch, तो जानिए इन दो मेड इन इंडिया वॉच के बारे में

Watch

Watch: यदि आप कोई नई वॉच खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि किस वॉच को खरीदें तो आज हम आपको दो ऐसी शानदार मेड इन इंडिया Watch के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं लेकिन इन वॉच की खास बात यह है कि यह मेड इन इंडिया के साथ बहुत सारे फीचर्स से लैस है और आपको बता दे की इन वॉच को Skyball कंपनी की तरफ से बनाया गया है वही इन वॉच का नाम Rigor और Elevate रखा गया है।

जानिए Skyball Rigor Watch के फीचर्स 

Watch

Credit: Google

स्काईबॉल की तरफ से आने वाली Rigor Watch में 1.46 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है वही इस वॉच की हाईएस्ट ब्राइटनेस 1000 निट्स से और इसमें करीब 120 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और इसी के साथ इस वॉच में हार्टबीट मॉनिटर, ब्लज़-ऑक्सीजन मॉनिटर, स्टेप काउंटर,स्लीप ट्रैकर और कैलोरी काउंटर जैसे कई हैल्थ फीचर्स दिए गए हैं वही आपको बता दे की इस वॉच को वाटर और डस्ट प्रूफ बनाया गया है और इसमें 4000 एमएएच की बैटरी भी लगाई गई है लेकिन इतने फीचर्स होने के बाद भी इस Watch की कीमत मात्र 3,599 रुपए रखी गई है।

यह भी पढ़े:- Rekha: पपाराजी को पोज दे रहीं रेखा ने शख्स को मारा थप्पड़, फोटो खिंचवाने आया था, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

जानिए Skyball Elevate Watch के स्पेसिफिकेशंस 

Watch

Credit: Google

आपको बता दे की स्काईबॉल Elevate Watch में 2.02 इंच की एमोलेड डिस्प्ले लगाई गई है और इस वॉच को भी वाटर और डस्ट प्रूफ बनाया गया है इसी के साथ इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं वही आपको बता दे इस वॉच की हाईएस्ट ब्राइटनेस 600 निट्स से और कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इस वॉच में 7 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है।

इसी के साथ इसमें हार्टबीट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और कैलोरी ट्रैकिंग जैसे कई हेल्थ फीचर दिए गए हैं इसीलिए यदि आप इस वॉच को खरीदना चाहते हैं तो आप अमेजॉन से इस Watch को मात्र 2,999 रुपए में खरीद सकते हैं और यह तीन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़े:- Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान में फाइनल होगा अगर श्रीलंका मैच हारा तो? रऊफ, फखर और नसीम नहीं खेलेंगे।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp