Madhya Pradesh

Khargone News: सामूहिक नकल कराने पर 17 टीचर्स सस्पेंड, करीब 100 छात्र कर रहे थे नकल!!

Khargone News

Khargone News:। 10वीं बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में खरगोन कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लेते हुए 17 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही पांच अतिथि टीचर्स पर भी टर्मिनेशन की कार्रवाई की गई है। इतनी बड़ी कार्रवाई होने से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि बीते दिनों सामाजिक विज्ञान के पेपर में प्रदेश के खरगोन (Khargone News) जिले के सिरवेल परीक्षा केंद्र पर संयुक्त दल द्वारा जांच की गई थी। इस दौरान एक सूने मकान में सामूहिक नकल करते हुए कुछ टीचर्स के लिए पकड़ा था।

कलेक्टर ने की कार्रवाई

इस कार्रवाई में मौके से नकल सामग्री भी जब्त की गई थी। जांच करने पहुंचे दल ने सामूहिक नकल की जांच करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए और इसकी जानकारी उच्चाधिकारी को दी।

Khargone News

Credit- Google

अब इस मामले में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कार्रवाई की है। (Khargone News)

बैतूल में भी पकड़ी थी नकल

बता दें कि एमपी में बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। पेपर के दौरान आए दिन कोई न कोई न्यूज आ रही है। बीते दिनों से तीन बार लगातार एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के पेपर्स वायरल हो रहे थे। (Khargone News)

Khargone News

Credit- Google

तो वहीं इस बार तो टीचर्स द्वारा बड़ा कारनामा किया गया है। एमपी के बैतूल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभु ढाना में भी सामूहिक नकल प्रकरण पकड़ाया गया है। यहां प्राचार्य और 22 टीचर्स द्वारा नकल कराई जा रही थी।

Also Read: Facebook’s Plans to bring back Messenger Inbox with Its Platform, Know More

इतने टीचर्स हुए सस्पेंड

मामले में सभी को सस्पेंड कर दिया गया था। बड़ी कार्रवाई कलेक्टर द्वारा की गई। एक प्राचार्य सहित 22 शिक्षक द्वारा 100 से ज्यादा छात्रों को नकल कराई जा रही थी। (Khargone News)

 

Khargone News

Credit- Google

ये छात्र कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर दे रहे थे। एक संविदा शाला शिक्षक और एक दैनिक वेतन भोगी भृत्य की सेवाएं भी खत्म कर दी गई। (Khargone News)

Also Read: Lit Young Man: होली की पार्टी मांगकर दोस्तों ने युवक को लगाई आग, हालत नाजुक!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp