Politics

प्रधानमंत्री का 26 किलोमीटर लंबा रोड शो कांग्रेस के लिए क्या संदेश लेकर आया है? आज पहली बार सोनिया गांधी भी मैदान में..

Karnataka Elections

Karnataka Elections 2023 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बता दें कि हर रोज कर्नाटक चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस सरकार द्वारा कोई न कोई प्रतिक्रियाएं सामने आती रहती है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु (Bangalore) में मेगा रोड शो कर रहे हैं। ये रोड शो लगभग 26 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसका नाम ‘नम्मा बेंगलुरु नम्मा हेम (हमारा बेंगलुरु हमारा गौरव)’ रखा है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होने वाले है।

पीएम के रोड शो में 10 लाख लोग जुड़े..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में चुनाव (Karnataka Elections) प्रचार के लिए बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं, जो कि 26 किलोमीटर का है। पीएम (PM Modi) का यह रोड शो 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। खास बात ये है कि इसमें करीब 10 लाख लोग हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी के इस रोड शो में बजरंगबली भी नजर आए।

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस की तरफ से बजरंग दल को बैन (Ban On Bajrang Dal) करने की बात सामने आई, कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि सत्ता में आने पर बजरंगदल जैसे संगठनों को बैन कर दिया जाएगा साथ ही उन्होंने बजरंगदल की तुलना पीएफआई (PFI) से भी की थी। इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने जनसभा में इस मुद्दे को बजरंगबली से जोड़ते हुए कांग्रेस पर हमला किया था।

साढ़े तीन घंटे का रोड शो है, लेकिन खास क्या?

बेंगलुरु में पीएम मोदी (PM Modi) का रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा (New Thippasandra) में केम्पे गौड़ा प्रतिमा (Kempe Gowda Statue) से शुरू हो गया है। कुल 26 किलोमीटर की दूरी कवर करते हुए ये रोड शो ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर जा खत्म होगा।

वही राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा (Karnataka Elections) के लिए 10 मई को मतदान होने वाले है और नतीजे 13 मई को सामने आएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता इस बार वोट डालेंगे। जिसमें से कर्नाटक में महिला वोटर्स की संख्या 2.59 करोड़ है जबकि पुरुष वोटर्स 2.62 करोड़ हैं।

Karnataka Elections

आज सोनिया गांधी भी चुनावी रैली में उतरेंगी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी आज कर्नाटक के चुनावी (Karnataka Elections) रण में उतरेंगी। वह हुबली (Hubli) जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। बता दें कि सोनिया पहली बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी। सोनिया लंबे समय बाद किसी चुनाव प्रचार में नजर आएंगी।

बीत दिन दोनों सरकारों के बीच झड़प हुई

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस (Karnataka Elections) ने एक ‘भ्रष्टाचार दर कार्ड’ जारी किया, जिसमें राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के विभिन्न ‘घोटालों’ को दर्शाया गया है। इसमें राज्य के ठेकेदारों द्वारा ‘40 प्रतिशत कमीशन’ चार्ज भी शामिल है।

Karnataka Elections

Credit: google

Karnataka Elections में कांग्रेस द्वारा जारी ‘भ्रष्टाचार दर कार्ड’ को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर कर्नाटक को लूटने की योजना के साथ तैयार है और उसके पास ‘ट्रांसफर, पोस्टिंग और कमीशन’ के लिए रेट कार्ड है। भाजपा (BJP) के कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) ने कहा कि कांग्रेस ने अपना रेट लिस्ट जारी कर दिया है।

सत्ता में आने पर लूट की पूरी योजना है लेकिन यह पार्टी के लिए सपना ही रहेगा। लोग (जनता) सब कुछ (Karnataka Elections) जानते हैं। उन्होंने (Arun Singh) ट्वीट किया, भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ अपनी ‘डबल इंजन’ सरकार बनाने जा रही है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp