karnataka election 2023: प्रसार के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi का एक वीडियो सामने आया है। जो इस समय चर्चा का केंद्र बन गया है। दरअसल राहुल गांधी तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें अज़ान की आवाज सुनाई दी और आवाज सुनते ही उन्होंने अपने भाषण को बीच में ही रोक दिया। सवाल ये उठता है कि ऐसा क्यों?
10 मई से होंगे karnataka election के लिए मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka election) की तारीख करीब आने के साथ ही सभी दलों ने चुनावी प्रसार की रफ्तार तेज कर दी है। सत्तारूढ़ भाजपा से लेकर कांग्रेस, जेडीएस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी मेहनत कर रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी एक-दूसरे पर जुबानी वार करने से भी पीछे नहीं रह रही है।
वही इस दौरान तुमकुरु में कांग्रेस नेता Rahul Gandhi चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कर्नाटक (karnataka election) की भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे थे। अचानक एक मस्जिद से अज़ान की आवाज आने लगती है।

बता दें कि Rahul Gandhi को अजान की आवाज का पता नहीं चलता। लेकिन बीच में उनकी ही पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल उनको इस बात की जानकारी देते है। जिसके बाद राहुल गांधी अपना भाषण रोक देते हैं, साथ ही (karnataka election) रैली में मौजूद सभी लोगों को भी राहुल गांधी इशारा करते हुए चुप रहने के लिए भी कहते है।
राहुल गांधी करीब 2 से 3 मिनट तक वो चुप रहते है। अब सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का ये वीडियो वायरल (karnataka election) हो रहा है। इसके साथ ही यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
2014 के चुनाव में भी अज़ान की आवाज पर चुप हुए थे राहुल
लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान इलाहबाद में भी Rahul Gandhi ने ऐसा ही कुछ किया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव के आठवें चरण (karnataka election) में कांग्रेस पार्टी के पास प्रचार-प्रसार के लिए वैसे ही समय कम था, लेकिन जब राहुल गांधी ने इस दौरान मस्जिद से अज़ान की आवाज सुनी तो उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और आदरपूर्वक सर नीचे झुकाकर, माइक से थोड़ी दूर खड़े हो गए।
जब अज़ान पूरी हो गई तो वें वापस अपने माइक के पास अपना भाषण पूरा करने आए, उनकी इस बात पर वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
आगे सोचने वाली बात यह है कि राहुल गांंधी का ये कदम केवल अज़ान का मान रखना है या इसे भी चुनाव से जुड़ी राजनीति समझा जाए। इसके अलावा अब विपक्ष इसे किस बात से जोड़कर कांग्रेस पर पलटवार करेंगी?

सभा में Rahul Gandhi ने विपक्ष पर बयान दिया
तुमकुरु में एक जनसभा (karnataka election) को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा, कहा पिछले तीन सालों में हजारों-करोड़ो रुपये की चोरी की गई है। इसीलिए अगले पांच सालों में हम आपका धन आपको देना चाहते है। राहुल ने भाजपा पर धन चोरी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जितना धन भाजपा ने चोरी किया है उतना धन राहुल गांधी की सरकार सीधा आपकी (जनता की) जेब में डालना चाहती है।
मोदी जी, आपने कर्नाटक के लिए 3 साल में क्या किया?
• जब कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर हिंसा हुई, आपने क्या किया?
• कर्नाटक-गोवा और महाराष्ट्र के बीच पानी के मुद्दे पर आपने क्या किया?
• जब कर्नाटक में बाढ़ आई, आपने क्या मदद की?अपनी बात कीजिए… पर कर्नाटक पर कुछ तो बोलिए।
— Congress (@INCIndia) May 1, 2023
कांग्रेस नेता Rahul Gandhi का कहना है कि भाजपा ने जो चोरी की है उसकी सबसे बड़ी चोट महिलाओं को लगी है। एक तरफ भाजपा ने भ्रष्टाचार किया, 40 प्रतिशत कमीशन खाया, चोरी की और साथ ही अपने मित्रों की मदद की और देश में महंगाई बढ़ा दी।
राहुल ने कर्नाटक की चुनावी रैली में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम को यह समझना होगा यह चुनाव किसी एक व्यक्ति का नहीं है, नरेंद्र मोदी का नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम अपने भाषणों में सीएम बोम्मई और बी एस येदियुरप्पा का नाम तक नहीं लेते, वो केवल अपने महिमामंडन करते हैं।