Top News

कंगना रनौत ने बायकॉट चायना पर शेयर किया दमदार वीडियो

लद्दाख भारत चायना वॉर में भारत के 20 शहीदों के बलिदान का भुलाया नहीं जा सकता, चायना की कूटनीति से लड़ने के लिए भारत सरकार पहले ही बॉयकोट चायनीज़ प्रोडक्‍टस की अपील देशवासियों से कर चुकी है, इसी के चलते बॉलीवुड क्‍वीन कंगना रनौत ने लद्दाख भारत चायना फैस ऑफ पर अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है।

अपने वीडियो में कंगना ने चीन की कूटनीटि को लालची बताते हुए चायनीज़ प्रोडक्‍टस का बहिस्‍कार करने की अपील की, अब चीनी बंद के नारे पर जोर देने के साथ साथ कंगना ने कहा कि लद्दाख सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि भारत की अस्‍मिता का हिस्‍सा है। और हम सबका यह कर्तव्‍य है कि हम आत्‍मनिर्भर भारत बनने में अपना साथ दें ताकि बॉर्डर पर लड़ रहे हमारे जवानों की मदद की जा सके।

यहां देखे वीडियो-

View this post on Instagram

“We have to stand together, unite, and collectively fight this war against China!” #अब_चीनी_बंद

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

बॉलीवुड का मुद्दा हो या देश का मुद्दा बेखौफ बोलने वाली कंगना रनौत पहले भी कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं। उनके सभी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं और उनके फैन्‍स उनके सभी वीडियो को काफी पसंद करते हैं।

यह भी जरूर पढ़े- कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर बॉलीवुड को ठहराया दोषी   

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp