Top News

जन्‍मदिन स्‍पेशल: कोई फरियाद हो या वो कागज की कश्‍ती , गज़ल किंग जगजीत जी की ये 5 गजलें जो आज भी लोगों के दिलों पर करती हैं राज-

8 फरवरी को देश ग़ज़ल उस्ताद जगजीत सिंह की 80 वीं जयंती मना रहा है। अपनी अदभुद और दिल को छू लेने वाली गजलों के साथ जगजीत जी सदियों तक लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगें। उनके जन्‍मदिन के मौके पर हम बात करने वाले हैं जगजीत जी की उन 5 सबसे बेहतरीन गजलों के बारें में जो समय बदलने के साथ भी हमेशा से लोगों के दिलों पर राज करती रही हैं।

  1. “कोई फरियाद”-

2001 में रिलीज हुई फिल्‍म तुम बिन में जगजीत सिंह की कोई फरियाद गजल का परिचय हुआ। कोई फरियाद अपने समय की उन सबसे हिट गजलों में से एक है, जो आज भी हर किसी महफिल की शान बन जाती है, जगजीत सिंह ने इस गजल से लोगों के दिलो को इस कदर छुआ की इसका रंग आज भी लोगों के दिलों पर चढ़ा हुआ है,

यहां सुने गजल

  1. “वो कागज की कश्‍ती”

जगजीत सर की एक और मशहूर गजल “वो कागज की कश्‍ती” पुरानी यादों को हमेशा ताजा करती है, सोशल मीडिया के जमाने में भी यह गजल आज भी लाखों लोग पसंद करते हैं।

यहां सुने गजल

  1. “तेरे आने की जब खबर”

“तेरे आने की जब खबर महके, तेरी खुश्‍बू से सारा घर महके” गजल उस्‍ताद जगजीत सिंह द्वारा गाए ये शब्‍द आज भी लोगों के पुराने प्‍यार को ताजा कर जाते हैं, जगजीत सिंह की ये 90 के दौर की उन गजलों में से एक जो हमेशा ही लोगों की जुबान पर चढ़ी रहती है।

यहां सुने गजल

  1. “होश वालों को खबर क्‍या”

अभिनेता आमीर खान और सुनाली बिंद्रे की फिल्‍म सरफरोस में जगजीत सिंह द्वारा गायी ये बेहतरीन गजल भी 90 के दौर की सबसे हिट गजलों में शामिल है। नसीरुद्दीन शाह द्वारा स्‍क्रीन पर दर्शाइे गई इस बेहतरीन गजल के पीछे के बोल गजल किंग जगजीत सिंह के हैं।

यहां सुने गज़ल  

  1. “होठ़ों से छूलों तुम”

फिल्‍म प्रेम गीत की ये फैमस गजल जिसे फिल्‍म में राज गब्‍बर गाते नजर आ रहे हैं लेकिन इसके पीछे की मधुर आवाज कोई भी पहचान सकता है, जगजीत सिंह की एक और गजल जिसे लाखों लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं।

यहां सुने गज़ल

 गज़ल उस्‍ताद जगजीत सिंह की गज़लों की ये लिस्‍ट बहुत लंबी हैं लेकिन ये उन गजलों में से हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद की गई। इसमें कोई शक नहीं है कि जगजीत सिंह अपने दौर के सबसे महान गज़लकारों में से एक थे जिन्‍हें देश कभी नहीं भूल सकता।

यह भी जरूर पढ़ें-हैप्‍पी वर्थडे नोरा फतेही: सिर्फ 5 हजार रूपये लेकर आयी थीं भारत, आज हैं बॉलीवुड की मशहूर डांसर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp