Health

Rusk and Biscuit सुबह चाय से लेना है गंभीर बीमारी का आमंत्रण, हार्ट अटैक, शुगर, ब्लड प्रेशर। आज ही बंद करें इस अनहेल्दी मील को!

Rusk and Biscuit

Health: भारत में आज भी कई लोग अपने पहले खाने की शुरुआत चाय और रस्क (Rusk and Biscuit) के साथ करते हैं। चाय की चुस्की के साथ रस्क का सेवन उनका डेली ब्रेकफास्ट होता है।

हालांकि कुछ लोगों को देखा जाए तो वे हर बार चाय के साथ बिस्किट या रस्क (Rusk and Biscuit) लेना काफी पसंद करते हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या ऐसा करना सच में हेल्दी है?

आहार विशेषज्ञों की मानें तो सुबह का नाश्ता हेल्दी होने के साथ हेवी भी होना चाहिए। क्योंकि यह मील हमें ‍दिन भर एनर्जेटिक रखने में मदद करता है।

चाय के साथ रस्क का सेवन आपको कुछ समय के लिए भरा हुआ तो फील जरूर कराता है। लेकिन कई प्रोसेस से बनकर आने से यह आपकी सेहत का दुश्मन साबित हो सकता है।

गंभीर बीमारियों को आमंत्रण

कई अध्ययनों में सामने आया है कि चाय के साथ रस्क (Rusk and Biscuit) का सेवन कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। सा‍थ ही इसका रोज सेवन आपकी समस्या को और भी भयानक बना सकता है।

Rusk and Biscuit

Credit: Google

इस विषय को गहराई से समझने के लिए हमने कई आहार विशेषज्ञों से विशेष बातचीत की, जिससे यह पता चला कि चाय के साथ रस्क लेना फायदेमंद है या हानिकारक?

जानिए क्यों नुकसानदायक है Rusk and Biscuit

अगर आपको लगता है कि चाय के साथ रस्क लेने से आप कम कैलोरी ले रहीं हैं, तो शायद आप गलत हो सकती हैं। मेयो क्लिनिक की एक विशेष रिसर्च के मुताबिक रस्क में ब्रेड से भी ज्यादा कैलोरी पायी जाती है।

Rusk and Biscuit

Credit: Google

100 ग्राम रस्क में करीब 407 कैलोरी पायी जाती है। जबकि व्हीट ब्रेड में करीब 232 – 250 किलो कैलोरी पायी गयी है।

रस्क एक प्रोसेस्ड फूड है

Rusk and Biscuit

Credit: Google

रस्क में ज्यादातर या तो मैदा का इस्तेमाल किया जाता है या आटे में थोड़ी सूजी मिलाई जाती है। जिससे इसे पचाना बहुत मुश्किल हो सकता है। डाइटिशियन के अनुसार रस्क खाने से इंसुलिन स्पाइक्स होने के कारण ब्लड शुगर लेवल में वृध्दि हो सकती है।

जानते हैं कि रस्क से‍हत के लिए अच्छे क्यों नहीं हैं?

वजन बढ़ने का कारण

Rusk and Biscuit

Credit: Google

रस्क को रिफांइड आटे से तैयार किया जाता है, जिसके कारण इसमें कार्बोहाइड्रेट की तादात ज्यादा पाई जाती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यदि आप ज्यादा मात्रा में रस्क का सेवन करेंगे तो आपका वजन जल्दी बड़ेगा और मोटापे का शिकार हो जाएंगे।

डायबिटीज की समस्या हो सकती है

रस्क (Rusk and Biscuit) में ‍‍मिठास लाने के लिए ज्यादा मात्रा में रिफांइड चीनी का प्रयोग किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक मानी जाती है।

Rusk and Biscuit

Credit: Google

डाइटीशियन कहते हैं कि शुगर लेवल बढ़ने का कारण, रस्क का सेवन करना भी है। यह डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी बढ़ा सकता है।

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह है

आहार विशेषज्ञों का मानना है कि रस्क बनाने में इस्तेमाल होने वाला तेल ज्यादातर घी या मार्जरीन होता है, जो बॉडी के टेम्प्रेचर के अनुसार बॉडी में जमने लगता है।

Rusk and Biscuit

Credit: Google

इसके अधिक सेवन से हमें कोलेस्ट्राल जैसी भयानक बीमारी से जूझना पड़ता सकता है। इसका रोजाना सेवन करने से ब्लड वेसेल्स में ब्लड क्लोट्स होने लगते हैं, जो हार्ट अटैक का कारण भी बन सकते हैं।

हार्ट डिजीज का कारण

Rusk and Biscuit

Credit: Google

चाय के साथ रस्क (Rusk and Biscuit) का सेवन आपकी हार्ट के लिए बहुत नुकसानदायक है। क्योंकि इसके कारण उन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जो हार्ट डिजीज का मुख्य जोखिम कारक हैं। जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर, ओवर वेट, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल आदि।

पेट की समस्यों का कारण

अगर आप नियमित रूप से चाय के साथ र‍स्क का सेवन करते हैं, तो इससे पेट की विभिन्न प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं।

Rusk and Biscuit

Credit: Google

इसके कारण आपको पेट में गैस, खराब पाचन, एसिडिटी, कब्ज की समस्या और भी कई अन्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।

Also Read: Are You A ChatGPT User? Be Aware Now !!

पोषक तत्व की हो जाती है कमी

रस्क (Rusk and Biscuit) एक ऐसी चीज है जो खाने में भले ही थोड़ी हेवी हो जाए लेकिन इसमें पोषक तत्व नहीं होते। इसलिए इनके उपयोग करने पर शरीर में सूजन बढ़ जाती है।

Rusk and Biscuit

Credit: Google

क्योंकि रिफांइड आटे से बनाने के कारण इसमें फाइबर यानी रेशे की मात्रा नहीं होती। इसके अलावा इसमें ज्यादा‍ दिन तक उपयोगी बनाने के लिए प्रिजर्वेटिव मिलाए जाते हैं तो आपके शरीर को हानि पहुंचा सकते हैं।

Also Read: Health: क्या है Exam Anxiety..? स्टूडेंट्स के लिए जानना है जरूरी

नोट- हमारा काम आपको जानकारी देना है। हम किसी चीज को लेकर दावा नहीं करते हैं, कि आप किसी भी प्रकार की दवा, औषधी और प्रोडक्ट से ठीक या नुकसानदायक हो सकती है। कृपया अपने डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही चीजों का इस्तेमाल करें, हमारी कोई जवाबदारी नहीं होगी।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp