IPL 2023

IPL 2023: गुजरात ने 5 विकेट से दी चेन्नई को पटखनी, गायकवाड़ पर भारी पड़ी गिल की पारी

ipl 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का पहला मुकाबला शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में पिछले वर्ष की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को पांच विकेट से मात देते हुए इस सीजन की विजयी शुरुआत की है। जीटी की शानदार जीत में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का अहम योगदान रहा।

दूसरे छोर से जहां अन्य बल्लेबाज आते-जाते रहे। वहीं, उन्होंने एक छोर को मजबूती से संभाले रखा और 36 गेंद में 63 रन की बेशकीमती अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और तीन छक्के निकले।

पांच विकेट से गुजरात विजयी-

IPL 2023: अहमदाबाद में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाने में सफल हुई। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने कुल 50 गेंदों का सामना करते हुए 184.00 की स्ट्राइक रेट से 92 रन सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा मोईन अली ने 17 गेंदों में 23 और शिवम दुबे ने 19 रन की प्रमुख पारी खेली।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Collaborates With EV To Boost EV Market In India

वहीं, CSK द्वारा मिले 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने इसे पांच विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवर में आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम के लिए शुभमन गिल ने जहां अर्द्धशतकीय पारी खेली। वहीं, ऋद्धिमान साहा ने 25, साई सुदर्शन ने 22 और विजय शंकर ने 27 रन का प्रमुख योगदान दिया।

ipl 2023

credit: google

CSK की गेंदबाजी-

IPL 2023: सीएसके के लिए सबसे सफल गेंदबाज राजवर्धन हेंगरगेकर रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच उन्होंने 36 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की। इसके अलावा तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए।

GT की गेंदबाजी-

गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की। इसके अलावा जोश लिटिल ने एक विकेट चटकाया।

मैच के टर्निंग पॉइंट्स-

  • IPL 2023: गायकवाड़ का विकेट पहली पारी में ऋतुराज गायकवाड का विकेट चेन्नई सुपर किंग्स की हार की वजह बना। गायकवाड 92 रन बनाकर 18वें ओवर की पहली बॉल पर आउट हुए। इस वक्त CSK का स्कोर 151/5 था। टीम आखिरी 17 बॉल में 28 रन ही बना सकी और अहमदाबाद की बैटिंग पिच पर 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी। शुभमन गिल ने अल्जारी जोसेफ की बॉल पर गायकवाड का कैच पकड़ा।
  • शुभमन गिल की पारी 179 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले रिद्धिमान साहा के साथ 37 और फिर साई सुदरशन के 53 रन की पार्टनरशिप की। वह 15वें ओवर तक टिके रहे और 36 बॉल में 63 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इस वक्त टीम का स्कोर 138/4 था।
  • विजय शंकर का विकेट दूसरी पारी के 18वें ओवर में विजय शंकर का विकेट गुजरात के लिए ही टर्निंग पॉइंट रहा। उनके आउट होने के बाद राशिद खान बैटिंग पर आए। उन्होंने 3 बॉल में एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच गुजरात के पक्ष में डाल दिया। आखिरी ओवर में टीम को 8 रन की जरूरत थी। राहुल तेवतिया ने फिर शुरुआती 2 गेंद पर ही एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी। मिचेल सैंटनर ने विजय शंकर का शानदार कैच पकड़ा।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने बांधा समा, जानिए स्टेज पर क्यों मांगी माफी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp