HomeTop NewsIPL 2021: मुबंई और चैन्‍नई के बीच महामुकाबला आज, यहां देखें दोनों...

IPL 2021: मुबंई और चैन्‍नई के बीच महामुकाबला आज, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

1 मई 2021 शनिवार यानि आज IPL 2021 का 27 वां का मैच खेला जा रहा है। मुबंई बनाम चैन्‍नई इस सीजन में पहली बार आमने सामने होगीं यही कारण है क्रिकेट फैन्‍स इस मैच का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं उन सभी खिलाड़ीयों की लिस्‍ट जो इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।

मुबंई टीम, संभावित प्‍लेइंग 11

संभावित XI: क्विंटन डी कॉक (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

चैंन्‍नई संभावित प्‍लेइंग 11

संभावित XI: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (c/wk), सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी / इमरान ताहिर। 

मैच के बारे में कुछ खास बातें

  • MI vs CSK  के अब तक सभी आईपीलएल सीजन में 32 मैच हो चुके हैं। जिसमें से मुंबई ने 19 बार चैंन्‍नई को हराया जबकि चैन्‍नई मुबंई को सिर्फ 13 बार ही हरा पायी है।
  • टेबल प्‍वाइंट में मुबंई चैन्‍नई से काफी पीछे है इसलिए मुंबई टीम के लिए यह बहुत ही महत्‍वूपर्ण मैच होने वाला है।
  • दिल्‍ली के अरूण जेठली स्‍टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है बैंटिंग पिच होने के कारण यहां अधिक रन बनने की संभावना रही है।

यह भी जरूर पढ़ें – रोहित शर्मा वर्थडे स्‍पेशल: हिटमैन की वो 5 पारियां जिन्‍होनें रचा इतिहास…देखें वीडियो…

RELATED ARTICLES

Most Popular