Top News

आईपीएल 2021: दो टीमों के 5 सदस्‍य कोरोना पॉजिटिव, आईपीएल बंद होने की संभावना बड़ी-

आईपीएल 2021 में खेल रहीं दो बड़ी टीमों के 5 सदस्‍य कोरोना पॉजिटव आने की वजह से आईपीएल बंद होने की संभावना लगातार बढ़ती नजर आ रही है।

3 मई सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की जोड़ी वरुण चकरवार्थी और संदीप वारियर दोनों ने सकारात्मक परीक्षण किए जाने, बाद अब चैन्‍नई टीम के बॉलिंग कोच सहित चैन्‍नई टीम के 3 प्‍लेयर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आयी है।

कोरोन के मामलों में तेजी से उछाल के बावजूद भी आईपीएल जारी हैं लेकिन बॉयो बबल में हो रहे खिलाड़ी अभी तक सुरि‍क्षित माने जा रहे थे लेकिन अचानक मिले कोरेाना पॉजिटिव प्‍लेयर्स की वजह से  बॉयो बबल भी खतरे में आ चुका है।

क्‍या बंद हो सकता है आईपीलए ?

अहमदाबाद ग्राउंड में आईपीएल मैचों की सबसे अधिक संख्या 12 आयोजित की जानी है, जिसमें प्लेऑफ खेल और 30 मई को फाइनल भी शामिल है। अहमदाबाद स्‍टेडियम में मिले कोरोना पॉजिटिव मामलों के कारण इस ग्राउंड में आईपीलए को रोकने की संभावनाएं बढ गई हैं।  

26 अप्रैल से पहला आईपीएल मैच खेले जाने के बाद से गुजरात में कोरेाना के अब तक कुल 70,602 संक्रमित मामले मिल चुके हैं। 834 की मौत भी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उठाए बढ़े सवाल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल स्लेटर और ब्रेट ली जैसे बडे खिलाडियों ने भारत में चल रहे आईपीएल पर उंगली उठाई है। वहीं प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी कहा कि आईपीएल में क्रिकेटरों को स्वदेश लौटने के लिए अपनी व्यवस्था करनी होगी। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक भारत की उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है

आईपीलए फैन्‍स का रिएक्‍शन

यह भी जरूर पढें – आईपीएल 2021: KKR vs RCB मैच पर कोरोना का संकट, पॉजिटिव हुए दो बड़े खिलाड़ी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp