Madhya Pradesh

Indore News: महू में पीड़ित परिजनों को कमलनाथ ने दी सांत्वना, हेलीकॉप्टर से पहुंचे गांव!

Indore News

Indore News: महू के गवली पलासिया में पुलिस की गोली से मारे गए युवक के घर शनिवार को पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे। वे परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना देकर कहा कि महू की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। हमने विधानसभा में सवाल उठाया था कि प्रभावित परिवार के लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसे वापस लेना चाहिए। गृहमंत्री ने भी मामले को लेकर FIR वापस लेने की बात की है।

हेलीकॉप्टर से पहुंचे गांव

नाथ के दौरे के मद्देनजर जिला कांग्रेस ने महू के माधवपुरा में हैलीपैड को बनाया था। सुबह करीब 10 बजे कमलनाथ हैलीकॉप्टर से गांव पहुंचे। (Indore News)

Indore News

Source – Google

यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, अंतर सिंह दरबार ने उनसे भेट की और वे पुलिस की गोली से जान गवांने वाले भेरूलाल के परिवार जनों से मिलने के लिए माधवपुरा गांव पहुंचे। उनके साथ विधायक बाला बच्चन, वियज लक्ष्मी साधौ, शोभा ओझा सहित अन्य नेता मौजूद रहे। v

आदिवासियों पर अत्याचार

कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी ने विकास का कोई काम नहीं किया है। उसके पास केवल पुलिस, प्रशासन और पैसा बचा है, जिसका वह गलत इस्तेमाल कर रही है। (Indore News)

Indore News

Source – Google

इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब आदिवासियों पर कोई अत्याचार नहीं होने देंगे। नाथ ने कहा कि अभी मध्य प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में पहले नंबर पर है। भेरूलाल के परिजनों से मिलने के बाद कमलनाथ मंडलेश्वर के लिए रवाना हो गए। (Indore News)

फिर महू में दूसरे परिवार को सांत्वना

वहां वे एक करंट लगने के चलते जान गंवाने वाली युवती के परिवार के लोगों से मिलेंगे और सांत्वना देंगे। हम बता दें कि महू में एक युवती की मौत के बाद आदिवासी परिवारों ने आरोप लगाया कि युवती का रेप कर उसका मर्डर कर दिया गया। (Indore News)

इस मामले में पुलिस ने यदूनंद पाटीदार के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। युवती की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया था। (Indore News)

Indore News

Source – Google

जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले के साथ फायरिंग भी करनी पड़ी थी। इस दौरान एक शख्स को गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। (Indore News)

Also Read: What Is Real Love? Hera Pheri Actor ‘Suniel Shetty’ Described It With Example, Read Here

फिलहाल बता दें कि एमपी में चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते नेता लोगों से मिलने के लिए कोई भी मौका नहीं चुकाना चाहते हैं। (Indore News)

Also Read: कारो मे ADAS सेफ्टी सिस्टम की बढ़ी डिमांड, जानिए किन गाङियो मे है ये ADAS सिस्टम उपलब्ध

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp